इंदौर। प्रधानमंत्री की मध्यप्रदेश यात्रा के चलते आज भाजपा के उम्मीदवारों की दूसरी सूची अटका दी गई है। कल शाम केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद देर रात तक सूची का इंतजार होता रहा, लेकिन सूची घोषित नहीं हो पाई। इस सूची में फिलहाल इंदौर के नाम शामिल होने में संशय हैं। दूसरी सूची भी पहली सूची की तरह आने वाली है। पहली सूची में 39 उम्मीदवारों को घोषित किया गया था, जो पिछले चुनाव में बहुत कम अंतरों से चुनाव हार गए थे और इस बार उनकी जीत के चांस ज्यादा हैं। हालांकि इसको लेकर विरोध भी हुआ, लेकिन पार्टी ने अपना फार्मूला लागू रखते हुए दूसरी सूची पर भी मंथन किया और बताया जा रहा है कि करीब 3 दर्जन नाम तय हो गए हैं, जिनकी घोषणा की जाना थी, लेकिन सूची को रोक लिया गया।
आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मध्यप्रदेश दौरा है। वे सागर जिले की बीना रिफाइनिंग आ रहे हैं। सूची घोषित होने से किसी तरह का बवाल नहीं हो, इसलिए भी इसे रोक दिया गया है। सूत्रों का कहना है कि सूची में फिलहाल इंदौर के नामों पर चर्चा नहीं हुई है। अग्रिबाण ने भी कल संभावना व्यक्त की थी कि जिन सीटों पर पेंच फंसा हुआ है या जहां विरोध है, उन पर पैनल बनाकर चर्चा के लिए रख दिया जाएगा। जिन सीटों पर मंथन हुआ है, उसमें ग्वालियर और चंबल इलाके के साथ-साथ विंध्य और महाकौशल की सीटें शामिल हैं। सूची प्रधानमंत्री के दिल्ली लौटने के बाद घोषित हो सकती है, वहीं कहा जा रहा है कि एक और बैठक अभी होना है, जिसमें दूसरी सीटों पर चर्चा होगी और 50 से अधिक नाम घोषित किए जा सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved