अलवर: राजस्थान में बीजेपी की जन आक्रोश यात्रा में जनता की समस्याओं के साथ ही नेताओं की आपसी कलह भी खुलकर सामने आ रही है. ताजा घटनाक्रम अलवर जिले से सामने आया है जहां जनाक्रोश यात्रा में बीजेपी की दो महिला नेताओं में जमकर मारपीट हुई. घटना की एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसके मुताबिक दोनों नेताओं ने जमकर एक दूसरे पर थप्पड़ बरसाए.
हालांकि कुछ देर बाद वहां मौजूद लोगों को बीच बचाव कर मामला शांत करना पड़ा. वहीं इससे पहले बैठक में भी दो बीजेपी नेता आपस में भिड़ गए थे जहां दोनों के बीच जमकर बहस हुई. मालूम हो कि बीजेपी गहलोत सरकार के 4 साल पूरे होने पर सरकार की विफलताएं जनता के बीच बताने के लिए सभी विधानसभाओं में जन आक्रोश रैली निकाल रही है.
बता दें कि महिला कार्यकर्ताओं की मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ है जहां बीजेपी की दो महिला कार्यकर्ता बीच सड़क पर ही हाथापाई कर रही हैं और वहां मौजूद लोग उन्हें शांत करवाने में जुटे हुए हैं. बताया जा रहा है कि हाथापाई कर रही महिलाओं में बीजेपी से दावेदारी कर रही रूबिया उपाध्याय हैं जो जन आक्रोश यात्रा में महिला बीजेपी कार्यकर्ता प्रियंका शर्मा के साथ भिड़ गई.
बीजेपी की महिला नेत्री भिड़ी
दरअसल,10 दिसंबर को थानागाजी के सालेटा में जनाक्रोश यात्रा पहुंची थी जहां महिला मोर्चा संयोजक प्रियंका शर्मा और पूर्व जिला मंत्री रूबिया उपाध्याय के बीच रथ में बैठने को लेकर विवाद छिड़ गया. रूबिया का कहना था कि वह सीनियर है ऐसे में प्रियंका शर्मा भड़क गई और कहा कि तेरी औकात दो कौड़ी की भी नहीं है. इसके बाद रूबिया आग बबूला हो गई और थप्पड़ जड़ दिया.
वहीं इसके बाद दोनों आपस में उलझती चली गई और एक-दूसरे पर थप्पड़ बरसाती रही. वहीं कुछ देर बाद वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने मामला ठंडा करवाया. वहीं थप्पड़बाजी से पहले थानागाजी के सालेटा में ही रैली को लेकर सभा में पूर्व कैबिनेट मंत्री हेम सिंह भड़ाना की मौजूदगी में एक मीटिंग चल रही थी जहां महंत प्रकाश दास के बीच में बोलने पर मंडल अध्यक्ष श्रवण सिंह ने उन्हें बाहर जाने का कह दिया जिसके बाद दोनों के बीच तू-तू-मैं-मैं हो गई.
बीजेपी विधायक पर भड़के लोग
वहीं इधर नागौर जिले की मकराना विधानसभा के चावण्डिया गांव में बीजेपी विधायक रूपाराम मुरावतिया को जनाक्रोश यात्रा के दौरान जनता के गुस्से का सामना करना पड़ा. मुरावतिया जब अपने क्षेत्र में लोगों के बीच गए तो लोगों ने कहा कि आप 4 साल में पहली बार आए हो, विकास के नाम पर यहां सिर्फ भजन कीर्तन हुआ है. इसके बाद विधायक ने लोगों से कहा कि अगर काम नहीं हुआ है तो वोट मत देना, लेकिन धमकाओ मत. वहीं मुरावतिया ने यह भी कहा कि यह कांग्रेस के लोगों की साजिश थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved