• img-fluid

    MP Bypolls Results : दमोह उपचुनाव में बीजेपी को भारी पड़ी ये गलती, बनी हार की बड़ी वजह

  • May 03, 2021

    दमोहः दमोह उपचुनाव के नतीजों की घोषणा हो चुकी है, जिसमें कांग्रेस के अजय टंडन ने बाजी मार ली है. वहीं बीजेपी के लिए यह हार बड़ा झटका साबित हुई है. दरअसल भाजपा ने इस उपचुनाव में जीत के लिए पूरा जोर लगाया था लेकिन इसके बावजूद अजय टंडन की जीत बीजेपी के लिए हैरानी भरी है. हार के बाद भाजपा विश्लेषण में जुटी है और इस विश्लेषण में हार का जो प्रमुख कारण निकल रहा है, वो ये है कि पार्टी ग्रामीण मतदाताओं का मूड भांपने में असफल रही. शहरी मतदाताओं में तो पहले ही दलबदल के खिलाफ गुस्सा था.

    गांवों का रुख भांपने में हुई गलती
    बीजेपी जब प्रचार में जुटी थी, तभी उसे अहसास हो गया था कि शहरी मतदाता दल-बदल से नाराज हैं. बता दें कि राहुल लोधी 2018 का विधानसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर जीते थे. लेकिन बाद में वह पार्टी बदलकर भाजपा में चले गए थे. चुनाव के सिर्फ एक साल के समय में विधायक के पार्टी बदलने से शहरी मतदाताओं में नाराजगी थी.


    शहरी मतदाताओं की नाराजगी बीजेपी ने भांप भी ली थी और यही वजह रही कि पार्टी ने गांवों पर फोकस किया था. लेकिन यहां भी पार्टी मतदाताओं का रुख पूरी तरह से भांपने में असफल रही. कोरोना महामारी ने इसमें बड़ी भूमिका निभाई. दरअसल दमोह में भी लोग चाहते थे कि कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते वहां भी लॉकडाउन या सख्ती हो लेकिन चुनाव के चलते वहां सरकार ने सख्ती नहीं की. इससे लोगों में नाराजगी थी. एक तरफ जहां ऑक्सीजन, बेड, दवाईयों के लिए मारामारी हो रही थी, वहीं ऐसे वक्त में सत्ताधारी पार्टी का चुनाव पर फोकस करना लोगों को शायद पसंद नहीं आया.

    बाहरी नेताओं के जमावड़े ने भी बीजेपी को पहुंचाया नुकसान
    दमोह उपचुनाव में जीत के लिए भाजपा ने पूरा जोर लगाया. इस दौरान कई बाहरी नेताओं ने चुनाव की जिम्मेदारी उठाई. लेकिन नतीजे देखकर लग रहा है कि भाजपा को इसका नुकसान उठाना पड़ा. दरअसल स्थानीय भाजपा नेताओं को जमीन पर उतरकर काम करने का उतना मौका नहीं मिला. इसका भी भाजपा को नुकसान उठाना पड़ा.

    राहुल लोधी ने अपनी हार के लिए भितरघात को जिम्मेदार ठहराया है. पार्टी ने जिस तरह से वरिष्ठ नेता जयंत मलैया की जगह राहुल लोधी को अपना उम्मीदवार बनाया, उससे यकीनन मलैया समर्थकों को निराशा हुई और ऐसे में पार्टी भितरघात से इंकार भी नहीं किया जा सकता है.

    Share:

    वैशाख मास का पहला सोमवार आज, इस तरह करें पूजा, भगवान शिव की होगी आसीम कृपा

    Mon May 3 , 2021
    आज वैशाख मास का पहला सोमवार आज है और मान्‍यता के अनुसार सोमवार का दिन भगवान शिव की पूजा के लिए समर्पित है । ऐसे में कहा जाता है कि अगर सोमवार को भगवान शिव की सच्चे मन से पूजा की जाए तो सारे कष्टों से मुक्ति मिलती है और सभी मनोकामना पूरी होती है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved