img-fluid

BJP की गुंडागर्दी, कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमले… केजरीवाल ने अमित शाह पर लगाए आरोप

  • February 02, 2025

    नई दिल्ली: दिल्ली चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. पहले आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी थी. जिसमें उन्होंने चुनाव आयोग से 4 मांग की थी. इस चिट्ठी में उन्होंने दिल्ली पुलिस और BJP कार्यकर्ताओं पर नई दिल्ली विधानसभा के AAP कार्यकर्ताओं से मारपीट का आरोप लगाया है. अब इस बीच प्रेस कांफ्रेंस करते हुए उन्होंने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने एक हैशटैग #अमित शाह की गुंडागर्दी जारी किया है.

    केजरीवाल ने कहा कि जैसे जैसे दिल्ली चुनाव नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे आप की आंधी जोर पकड़ती जा रही है. बीजेपी की सीट दिन ब दिन कम हो रही हैं. दिल्ली पुलिस को निर्देश दिए गए है की बीजेपी कार्यकर्ता पर कोई कार्रवाई नहीं करनी है.


    केजरीवाल ने लोगों से कहा कि अगर आपके साथ मारपीट हुई हो या कुछ भी गलत हो रहा हो तो इस हैशटैग का यूज करें. अपनी बात सोशल मीडिया पर डालें. डरने की बात नहीं है. आप उनका मुकाबला करिए. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अमित शाह ने दिल्ली गुंडागर्दी शुरू कर दी है. खुलेआम लोगों और कार्यकर्ताओं को पीटा जा रहा है. जिसके कई वीडियो भी सामने आए हैं. इस घटना के समय वहां मौजूद थी. इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है. ये हार के डर से बौखला गए हैं.

    आप संयोजक ने कहा कि बीजेपी गुंडागर्दी पर उतर गई है. हार का डर सता रहा है तो पुलिस को आगे किया जा रहा है. लोगों और नेताओं को धमकाया जा रहा है. अगर बीजेपी ज्वाइन नहीं की तो बर्बाद कर देंगें. नौकरी नहीं करने देंगे. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि इनके कारण आज दिल्ली में हर कोई डरा हुआ है. केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के पास कोई रोडमैप नहीं है, न ही उनके पास सीएम फेस है. न ही उनके पास फ्यूचर प्लान है. इसके बाद भी वे अनाब-सनाब बक रहे हैं.

    Share:

    Government is kind to 1 crore 'gig workers', will be included in E-Shram portal... will get this benefit

    Sun Feb 2 , 2025
    New Delhi: The general budget of the central government has been presented and Finance Minister Nirmala Sitharaman has made many big announcements in the interest of the middle class to laborers. Giving the 8th budget speech of her tenure on Saturday, Nirmala Sitharaman announced to make arrangements for registration of ‘gig workers’ on the e-shram […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved