• img-fluid

    भाजपा का गरीब कल्याण महा अभियान, चुनावी साल में जन-जन तक पहुंचने का सबसे बड़ा प्रोग्राम

  • August 20, 2023

    भोपाल: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज भोपाल (Bhopal) में गरीब कल्याण महा अभियान (Garib Kalyan Maha Abhiyan) की शुरुआत करने पहुंचे. गरीब कल्याण महा अभियान भाजपा (BJP) सरकार (Goverment)का एक अहम अभियान है. इस अभियान के जरिए केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार उन 1.36 करोड़ लोगों को सामने लाना चाहती है जो अब गरीबी रेखा से बाहर आ गए हैं. दरअसल नीति आयोग की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये सभी लोग साल 2019 से 2021 के बीच गरीबी रेखा से बाहर आए हैं.

    इस अभियान के जरिए इस आंकड़े को सामने रखकर यह संदेश देने का प्रयास किया जाएगा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में लाखों लोग गरीबी रेखा से बाहर आ रहे हैं. गरीब कल्याण महा अभियान के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार गरीबी रेखा से नीचे रहने वालों के लिए योजनाएं चलाती हैं. अब उन योजनाओं को घर-घर तक ले जाने का भी कार्यक्रम है. गरीब कल्याण महा अभियान के माध्यम से डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियों को प्रदेश की जनता तक पहुंचाने का लक्ष्य है.


    भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित विशेष कार्यक्रम में 2003 से 2023 तक शिवराज सरकार के 20 साल का रिपोर्ट कार्ड भी पेश करने का भी लक्ष्य रखा गया. चुनावी साल में भारतीय जनता पार्टी इस अभियान और रिपोर्ट कार्ड के जरिए जन-जन तक पहुंचना चाहती है. इस आयोजन में मध्य प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए विकास कार्यों की तुलनात्मक रूप रेखा भी जनता के समक्ष रखने का लक्ष्य है.

    भोपाल में कार्यक्रम के समापन के बाद केंद्रीय अमित शाह ग्वालियर के लिए रवाना हो जाएंगे. ग्वालियर में अमित शाह अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में भाजपा की वृहद कार्य समिति की बैठक को संबोधित करेंगे. इस दौरान वो प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों और रणनीतियों को लेकर पार्टी नेताओं से चर्चा करेंगे.

    Share:

    छिंदवाड़ा में बनेगा हनुमान लोक, महाकाल लोक की तर्ज पर निर्माण, सीएम शिवराज करेंगे भूमिपूजन

    Sun Aug 20 , 2023
    छिंदवाड़ा। चुनाव से पहले पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ (Former CM and PCC Chief Kamal Nath) को उनके ही गढ़ में घेरने के लिए बीजेपी ने रणनीति पर अमल करना शुरु कर दिया है। कमलनाथ की हनुमान भक्त की छवि से पार पाने की कोशिश में लगी बीजेपी अब कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved