img-fluid

हरियाणा चुनाव के लिए भाजपा की पहली लिस्ट जारी, 67 उम्मीदवारों का ऐलान, इस सीट से लड़ेंगे CM सैनी

September 04, 2024

नई दिल्ली: बीजेपी (BJP) ने बुधवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी (First list of candidates released) कर दी है. इसमें 67 नामों का ऐलान किया गया है. राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को लाडवा से उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि अनिल विज को अंबाला सीट से कैंडिडेट बनाया गया है. अरविंद शर्मा को गुहाना सीट से टिकट मिला है.

बता दें कि हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान होगा. हरियाणा के सभी 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को मतदान होगा और चुनाव नतीजे 8 अक्टूबर को मतगणना के बाद आएंगे. हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर 2024 को समाप्त होने वाला है. पिछला विधानसभा चुनाव अक्टूबर 2019 में हुआ था. चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी के गठबंधन ने राज्य सरकार बनाई. भाजपा के पास 40, कांग्रेस के पास 31 और निर्दलीय/अन्य के पास 19 सीटें हैं. पहले चुनाव 1 अक्टूबर को होना था और 4 अक्टूबर को नतीजे आने थे. लेकिन त्योहारों के मद्देनजर चुनाव आयोग ने तारीख बदल दी.


बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट
लाडवा – नायब सिंह सैनी
कालका – शक्ति रानी शर्मा
पंचकुला – ज्ञान चंद गुप्ता
अंबाला कैंट- अनिल विज
अंबाला शहर – असीम गोयल
मुलाना (एससी)- संतोष सारवान
साढौरा (एससी) – बलवंत सिंह
जगाधरी – कंवर पाल गुर्जर
यमुनानगर – घनश्याम दास अरोड़ा
रादौर – श्याम सिंह राणा
शाहबाद (एससी) – सुभाष कलसाना
थानेसर – सुभाष सुधा
पेहोवा – सरदार कमलजीत सिंह
अजराना गुहला (एससी) – कुलवंत बाजीगर
कलायत – कमलेश ढांडा
कैथल – लीला राम गुर्जर
नीलोखेड़ी (एससी) – भगवान दास कबीरपंथी
इंद्री – श्राम कुमार कश्यप
करनाल – जगमोहन आनंद
घरौंडा – हरविंदर कल्याण

Image

Image

Imageहरियाणा विधानसभा के लिए 2014 में हुए चुनावों में पहली बार बीजेपी को जीत मिली. बीजेपी ने 47 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाई. तब आईएनएलडी 19 सीटें जीतकर दूसरे और कांग्रेस 15 सीटों के साथ तीसरे नंबर पर रही थी. 2019 में फिर से हरियाणा चुनाव में कोई भी पार्टी बहुमत के आंकड़े तक नहीं पहुंच सकी और बीजेपी 40 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी. कांग्रेस का कारवां 31 सीटों पर रुक गया और नई-नवेली जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) को 10 सीटों पर जीत मिली. चौटाला परिवार की पार्टी आईएनएलडी एक सीट ही जीत सकी थी.

Share:

मध्यप्रदेश में नए सिरे से तय होंगी जिला, तहसील, और ब्लॉक की सीमाएं

Wed Sep 4 , 2024
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में जल्द ही प्रशासनिक इकाइयों की सीमाओं का पुनर्गठन किया जाएगा। राज्य सरकार (MP Government) ने संभाग, जिला, तहसील और ब्लॉक जैसे प्रशासनिक क्षेत्रों की सीमाओं को भौगोलिक आधार पर फिर से तय करने का निर्णय लिया है। यह काम अक्तूबर के अंत तक शुरू होने की संभावना है। इसके […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved