गौतम बुद्ध नगर: समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव के पहले दिन की वोटिंग पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी का पहला दिन ही फ्लॉप हो गया है. शुक्रवार को पहले चरण के चुनाव में इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार जीतेंगे और लोगों ने गठबंधन उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान किया है. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी राज में युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है, जिसके कारण वे आत्महत्या कर रहे हैं.
उन्होंने युवाओं से रोजगार का वादा करते हुए कहा, ”प्रतियोगी परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद फिरोजाबाद की एक बेटी ने आत्महत्या कर ली थी. बता दें कि शुक्रवार को देश के 102 लोकसभा केंद्रों पर मतदान हुआ है. इनमें उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर मतदान हुए हैं.
बीजेपी का पहले दिन रहा फ्लॉप शो
उन्होंने कहा कि बीजेपी की कहानी किसी को पसंद नहीं आ रही है. बीजेपी के डायलॉग किसी को पसंद नहीं आ रहे हैं. दो लड़कों के सवाल पर उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन भाईचारों को बढ़ाने के लिए है. यह नौकरी और रोजगार दिलवाने वाला गठबंधन है. बीजेपी सबसे बड़ी झूठी पार्टी है. इस चुनाव में इंडिया गठबंधन जीतने जा रहा है.
उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर वे लोग नौजवानों को पक्की नौकरी देने के लिए काम करेंगे. इंडिया गठबंधन की सरकार सम्मान के साथ लोगों को रोजगार दिलाने का काम करेगी. इसी दौरान उन्होंने उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी अपराधियों का गोदाम बनकर रह गई है.
बीजेपी के डॉयलॉग्स किसी को नहीं आ रहे पसंद
सपा प्रमुख ने पहले चरण के मतदान पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के लिए पहले दिन का पहला शो फ्लॉप हो गया है. जनता को अब न बीजेपी लोगों की अदाकारी अच्छी लग रही है और न ही लोगों को कहानी और घिसे-पिटे डॉयलॉग्स अच्छे लग रहे हैं. भाजपा की खिड़की खाली है. देश की जागरूक जनता को वह अग्रिम बधाई देते हैं. जनता ने परंपरा से हटके इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान किया है.
अखिलेश यादव ने कहा कि पहले चरण की हवा और पश्चिम की हवा भारतीय जनता पार्टी को देश से सफाया कर देगी. जिन लोगों ने बीजेपी के खिलाफ वोट दिया है. उन्हें वह नमन करते हैं और धन्यवाद देते हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved