कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव में रोमांच बड़ चुका है ,बीजेपी ने अपनी तरफ़ से तैयारियाँ बड़े स्तर पर चालू कर दी है और इस बार पहली बार बूथ स्तर तक की तैयारियों के लिए केंद्र के पांच नेताओं को भेजकर ज़िम्मेदारी सौंपी गयी है। और साथ ही भाजपा (BJP) ने इस बार मीडिया में दिए जाने वाले इंटरव्यू के लिए भी एक अलग ही टीम की व्यवस्था की है।
पश्चिम बंगाल में BJP ने 117 सदस्यों की टीम तैयार की है
बीजेपी के द्वारा बनाई गयी 117 सदस्यीय टीमों को 31 इकाइयों में बांटा जाएगा. अलग -अलग इकाइयों के अलग अलग लीडर बनाए गये है ,जैसे कुछ इकाइयों में सांसद और विधायक समेत राज्य के नेता रहेंगे और पार्टी के वरिष्ठ नेता इनका नेतृत्व करेंगे. जबकि, कुछ टुकड़ियों में केवल एक राज्य स्तर का नेता होगा,जिनके द्वारा चुनाव से जुड़ी हर चीज़ पर ध्यान दिया जाएगा. और जो सबसे महत्वपूर्ण व्यवस्था की बात करे तो वो ये की गयी है कि यह टीमें सीधा गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के सुपरविज़न में काम करेंगी। अमित शाह और जेपी नड्डा हर महीने कुछ दिनों के लिए राज्य का दौरा भी किया करेंगे।
जानकारी के लिए बता दे कि पश्चिम बंगाल में अप्रैल-मई 2021 में चुनाव होने वाले हैं. और वहाँ पर साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में BJP ने 40 फीसदी वोट शेयर हासिल किया था मतलब 42 में से 18 सीटें अपने नाम की थीं।
दूसरे राज्यों से भारी संख्या में नेता पहुँच रहे
पहली बार बंगाल के चुनावों में BJP के द्वारा इतनी ज़्यादा तैयारियाँ की जा रही है ,दूसरे राज्यों से क़रीबन 294 नेता वहाँ पहुँच रहे है इतनी मेहनत देख कर तो लगता है ,बीजेपी ठान चुकी है ममता बनर्जी को किसी भी हाल में हराने का।
ये भी जाने कि तृणमूल पार्टी (TMC) की मुश्किलें कम क्यूँ नहीं हो रही
हाल ही में सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने पार्टी के मंत्री पद से इस्तीफा दिया था उससे पहले भी TMC के नेता ऐसा कर चुके है , पर अभी इन सब झटके से TMC ऊपर ही नहीं उठ पा रही है इसी बीच ये खबर आयी है की 24 परगना जिलके के बैरकपुर से विधायक शीलभद्र दत्ता (Silbhadra Dutta) ने भी पार्टी छोड़ने की पहल की है। उन्होंने वहाँ की भाषा बंगाली में फेसबुक पर लिखा ‘बोंधु देखा होबे’ अर्थात मेरे दोस्त हम मिलेंगे.’ और बता दे की दत्ता ने यह पोस्ट भगवा बैकग्राउंड पर लिखी थी अब देखना ये है कि ये सिर्फ़ लिखा ही गया है या इसका कोई अर्थ भी है ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved