img-fluid

BJP की विकास यात्रा का आगाज, CM शिवराज ने फिर कमलनाथ से पूछा ये सवाल

February 05, 2023

भोपाल: बीजेपी ने रविवार को मध्य प्रदेश में विकास यात्राओं की शुरुआत की. विधानसभा चुनाव से पहले लोगों से संपर्क बनाने के लिए बीजेपी ने यह शुरुआत की है. इन यात्राओं के जरिये बीजेपी आम लोगों तक सरकार की योजनाओं की जानकारी पहुंचाएगी और छोटे लोगों को योजनाओं का लाभ भी देगी. विकास यात्रा की शुरुआत से पहले मुख्यमंत्री ने भोपाल में कहा, ‘ऐसा चाहूं राज मैं, जहां मिले सबन को अन्न, छोट-बड़ों सब सम बसे, रविदास रहे प्रसन्न, मध्य प्रदेश की सरकार ऐसा ही राज्य बनाने की कोशिश कर रही है.’

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि संत रविदास जयंती पर प्रदेश की हर पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन होगा. 8 तारीख को संत रविदास कुंभ का सागर में आयोजन होगा. बता दें, सीएम शिवराज भिंड में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र बाटेंगे. उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण हमारा संकल्प है. 3 लाख से ज्यादा हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र दिए जाएंगे. आज से हमारी विकास यात्राएं शुरू हो रही हैं. सीएम ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के हितग्राहियों से संवाद स्थापित किया जाएगा. छूटे हुए हितग्राहियों के नाम जोड़े जाएंगे, स्कूल, छात्रावास और आंगनवाड़ियों में भी संवाद किया जाएगा.


सीएम ने कही ये बात
सीएम शिवराज ने कहा कि ये जिंदगी बदलने का अभियान है. पूरे प्रदेश में यात्राएं शुरू हो रही हैं. लोगों की जिंदगी सुरक्षित करने के लिए बीमा योजनाओं के फॉर्म भरवाए जाएंगे. सीएम ने कहा विकास की दौड़ में पीछे रह गए लोगों के जीवन में बेहतरी लाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. इस बीच उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ से सवाल पूछा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मेरा खेत मेरा तालाब योजना में ग्रामीण क्षेत्रों में भूजल योजना को बनाए रखने के लिए रियायती ब्याज दर पर बैंक से ऋण उपलब्ध कराने का वादा किया था, लेकिन किसी को रियायती ब्याज दरों पर ऋण नहीं दिया गया. आपके वादे का क्या हुआ कमलनाथ.

Share:

महिदपुर के आदिनाथ तीर्थधाम में हुआ ध्वजारोहण

Sun Feb 5 , 2023
महिदपुर। नगर में आचार्य सागरचन्द्रसागर सूरीश्वरजी की प्रेरणा मार्गदर्शन से निर्मित तीर्थ शत्रुंजय आदिनाथ तीर्थधाम (किला जैन मंदिर) के वार्षिक ध्वजारोहण समारोह व तीर्थधाम के आचार्य सूर्योदयसागर सूरीश्वरजी की 13वीं पुण्यतिथि पर गुणानुवाद उपाध्याय दिव्यचंद्रविजयजी की विशेष उपस्थिति में संपन्न हुआ। शनिवार को ध्वजा महोत्सव के अंतर्गत आदिनाथ स्नात्र मण्डल द्वारा प्रात: 7:30 बजे स्नात्र […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved