इंदौर: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने दावा किया है कि मध्य प्रदेश की डॉक्टर मोहन यादव सरकार एक बार फिर 5000 करोड़ कर्ज लेने जा रही है. उन्होंने अभी दावा किया है कि नहीं सरकार ने दो महीना में ही 17500 करोड़ का कर्ज ले लिया है.
बीजेपी ने किया पलटवार
कमलनाथ के दावों पर पलटवार करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने जुबानी हमला बोला है. सिंह ने कहा कि प्रदेश की जनता को आगे बढ़ाने, उनके आर्थिक स्थिति को सुदृढ बनाने के साथ-साथ उद्योग और इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए सरकार यदि कर्ज लेती है तो उसे अर्थशास्त्री भी गलत नहीं मानते हैं. उन्होंने कहा कि कार्ज उसी को मिलता है जिनकी साख होती है. मध्य प्रदेश सरकार की इतनी साक है कि सीमा के अंदर उन्हें कर्ज मिलने में कोई दिक्कत नहीं है. कांग्रेस केवल आरोप लगाना जानती है प्रदेश चलाने का अधिकार केवल बीजेपी की सरकार को है.
कमलनाथ ने लगाए थे ये आरोप
बीजेपी में जाने की अटकलों पर विराम लगने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी सरकार पर हमला तेज कर दिए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हद दावा किया है कि डॉक्टर मोहन यादव सरकार 27 फरवरी को 5000 करोड़ रुपए का कर्ज लेने जा रही है. उन्होंने यह भी दावा किया कि पिछला 2 महीने में सरकार 17500 करोड़ का कर्ज ले चुकी है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का आरोप है कि मध्य प्रदेश को भाजपा सरकार लगातार कर्ज के बोझ तले दबा रही है.
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में भी सरकार ने जमकर कर्जा लिया था. मध्य प्रदेश पर 3,50,000 करोड़ से ज्यादा का कर्ज है. ऐसे में नई सरकार द्वारा लगातार कर्ज लिए जाने से मध्य प्रदेश की जनता पर कर्ज का बोझ बढ़ते जा रहा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved