• img-fluid

    राहुल गांधी के बयान पर भाजपा का पलटवार, नहीं हुआ निवेशकों को नुकसान

  • June 07, 2024


    नई दिल्ली. पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) निवेशकों (investors) को गुमराह कर रहे हैं, वो साजिश रच रहे हैं. एग्जिट पोल (exit poll) के बाद 3 जून को विदेशी निवेशकों ने 6850 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, और फिर अगले दिन यानी 4 जून को सस्ते में बेचा, तो नुकसान विदेशी निवेशकों को हुआ. जबकि रिटेल निवेशकों ने गिरावट के दिन शेयर खरीदा है, उन्होंने सस्ते में खरीदकर मुनाफा कमाया है.


    ये कहना गलत है कि निवेशकों का 30 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है. रिटेल निवेशकों को कोई नुकसान नहीं हुआ है, बल्कि उन्होंने लाभ कमाया है. बाजार में तेजी रही, जिसका लाभ निवेशकों का हुआ है. इसलिए पिछले दो-तीन दिन में विदेशी निवेशकों के मुकाबले भारतीय निवेशकों ने लाभ कमाया लिया है.

    पीयूष गोयल ने कहा कि राहुल गांधी लोगों को भ्रमित कर रहे हैं, इक्विटी बाजार में उतार-चढ़ाव चलते रहता है. पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार के कार्यकाल में शेयर बाजार का मार्केट कैप 5 ट्रिलियन डॉलर का हुआ है. भारतीय इक्विटी मार्केट दुनिया की टॉप-5 मार्केट में से एक है. पीएसयू का मार्केट कैप मोदी सरकार के कार्यकाल में 4 गुना बढ़ा है.

    म्यूचुअल फंड में भी कमाया लाभ: पीयूष गोयल
    इसका सबसे बड़ा लाभ भारतीय निवेशकों और उसमें भी रिटेल निवेशकों को हुआ है. रिटेल इन्?वेस्?टर सबसे ज्?यादा निवेश करते हैं. विदेशी निवेशकों की कांग्रेस के समय भारतीय शेयर बाजार में ह?िस्?सेदारी 21 फीसदी थी, जो घटकर 16 फीसदी हो गई है. वहीं भारतीय निवेशकों की हिस्?सेदारी 79 फीसदी से बढ़कर 84 फीसदी हो चुकी है. म्?यूचुअल फंड इंडस्?ट्रीज में 2014 के दौरान इसका साइज 10 लाख करोड़ था, जो पांच गुना बढ़कर 56 लाख करोड़ रुपये हो चुका है. इसका भी लाभ रिटेल इन्?वेस्?टर्स और भारतीय निवेशकों को हुआ है.

    भारतीय निवेशकों का शेयर बाजार में दबदबा!
    पीयूष गोयल ने कहा कि रिटेल इन्वेस्टर्स ने यह सुनिश्चित किया है कि आज भारतीय निवेशकों की मालकियत विदेशी निवेशकों से ज्यादा है. आज देश के कोने-कोने में भारतीय निवेशक लाभ ले रहे हैं. भारत के विकास के कारण शेयर मार्केट की वैल्?यू बढ़ी है, जिस कारण भारत के निवेशक इसका लाभ उठा रहे हैं. रिटेल इन्वेस्टर्स इश्योरेंस, इक्विटी और म्यूचुअल फंड जैसी जगहों से लाभ उठा रहे हैं.

    Share:

    Monsoon in India: मॉनसून पर आया बड़ा अपडेट, जल्द इन राज्यों में देगा दस्तक, जानें ताजा हाल

    Fri Jun 7 , 2024
    नई दिल्‍ली(New Delhi) । मॉनसून (Monsoon)की राह देख रहे देश के अधिकांश हिस्सों के साथ मौसम लुका छुपी(Weather in Hide And Seek) खेलता नजर आएगा। संभावनाएं (the possibilities)जताई जा रही हैं कि एक ओर जहां अगले 3-4 दिनों में मॉनसून के महाराष्ट्र, दक्षिण छत्तीसगढ़ समेत कई हिस्सों में बढ़ने का अनुमान है। वहीं, उत्तर प्रदेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved