भोपाल। भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश के उपचुनाव वाले 28 विधानसभा क्षेत्रों में मंडल सम्मेलनों का आयोजन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती 02 अक्टूबर से शुरू कर दिया है। ये सम्मेलन सभी मंडलों में 15 अक्टूबर तक चलेंगे। इस दौरान 28 विधानसभा क्षेत्रों के सभी 127 मंडलों में सम्मेलनों का आयोजन होंगे। सम्मेलनों में मंडल में निवासरत पार्टी के जिला एवं प्रदेश पदाधिकारीए बूथ कमेटी सदस्यए पेज प्रमुख शामिल होंगे। इन सम्मेलनों को पार्टी के वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे। अभियान के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता एक दिन में 2 मंडलों तक पहुंचकर उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों का मार्गदर्शन करेंगे। सम्मेलनों के दौरान कोरोना संक्रमण के प्रति सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को मास्क उपलब्ध कराए जाएंगे। ताकि समाज में इस महामारी से बचाव के प्रति के जागृति लाई जा सके।
उपचुनाव में भी वचन लेकर उतरी कांग्रेस
प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में भी कांग्रेस वचन लेकर उतर रही है। कांग्रेस ने हर विधानसभा सीट के लिए एक वचन तैयार की है। कांग्रेस ने इन वचन पत्रों में लोक लुभावन बनाने की कोशिश की है। जिसमें एक प्रमुख वचन कोरोना को राजकीय आपदा घोषित करने की है। कांग्रेस वचन देगी कि सत्ता में आने के बाद कांग्रेस कोरोना को राजकीय आपदा घोषित करेगी। कोरोना से मरीज की मौत होने पर कांग्रेस अनुग्रह राशि देगी। अगर संक्रमित मुखिया की मौत हुई तो परिवार के एक सदस्य को संविदा नौकरी देगी सरकार। इसके साथ ही फुटकर व्यापारियों को 50 हजार का ब्याज मुक्त कर्ज दिया जाएगा। इसमें खास बात ये है कि हर विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग वचनपत्र तैयार कराया गया है। इन्हें जल्द ही लांच किया जाएगा। इससे पहले 2018 में भी कांग्रेस वचन पत्र लेकर आई थी, जिसमें सबसे प्रमुख मुद्दा किसानों की कर्ज माफी और बिजली का बिल माफ करने जैसे मुद्दे थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved