- प्रीतेश फाफरिया निर्विरोध उपाध्यक्ष चुने गए-नगर में निकाला गया विजय जुलूस
नलखेड़ा। नगर परिषद नलखेड़ा का प्रथम सम्मेलन गुरुवार को नगर परिषद के सभागृह में हुआ। इस दौरान अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन संपन्न हुआ। इसमें भाजपा की ओर से अंतिम विजय सोनी, एवं लक्ष्मीबाई नेमीचंद वेदिया द्वारा अध्यक्ष पद हेतु अपना नामांकन फार्म भरा गया जिसमें हुए मतदान में अंतिम विजय सोनी को 10 पार्षदों के मत प्राप्त हुए, लक्ष्मीबाई वेदिया को 5 मत प्राप्त हुए। निर्वाचन अधिकारी एसडीएम सोहन कनास, सहायक निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार पारस वैश्य द्वारा अंतिम विजय सोनी को अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित घोषित किया गया। उपाध्यक्ष पद हेतु भाजपा की ओर से प्रीतेश फाफरिया को निर्विरोध उपाध्यक्ष घोषित किया गया। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के निर्वाचन की घोषणा के बाद समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई एवं ढोल-ढमाकों के साथ जीत का जश्न मनाते हुए जमकर रंग गुलाल उड़ाकर आतिशबाजी की गई। नगर में विजय जुलूस निकाला गया।
नगर परिषद नलखेड़ा के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव को लेकर गुरुवार को सुबह 10:30 बजे से चुनाव प्रक्रिया कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रारंभ हुई। चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ता एवं नगरवासी परिषद कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में जमा होने लगे। निर्धारित समय पर अध्यक्ष पद के लिए भाजपा की ओर से दो उम्मीदवारों अंतिम विजय सोनी तथा लक्ष्मीबाई नेमीचंद वेदिया द्वारा नामांकन फॉर्म प्रस्तुत किया गया। अंतिम समय तक पार्टी की ओर से किसी भी नाम पर मैंडेट नहीं आने से निर्वाचन की प्रक्रिया निर्वाचन अधिकारी सोहन कनास द्वारा संपन्न करवाई गई, जिसमें नगर परिषद नलखेड़ा के निर्वाचित हुए 15 वार्ड पार्षदों में से अंतिम विजय सोनी को 10 मत प्राप्त हुए, वहीं लक्ष्मीबाई वेदिया को 5 मत प्राप्त हुए। नगर परिषद के 15 वार्ड पार्षदों में से भाजपा समर्थित नो पार्षद विजय होकर आए थे वहीं कांग्रेस समर्थित तीन पार्षदों ने अपनी जीत इस चुनाव में दर्ज करवाई थी। एक पार्षद आप पार्टी से तथा दो निर्दलीय रूप से विजय हुए थे। कुछ दिनों पूर्व आप पार्टी उम्मीदवार द्वारा भाजपा को अपना समर्थन दे दिया था। एक निर्दलीय पार्षद द्वारा भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। विजय जुलूस में एक खुली जीप में नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष व पार्षद हाथ जोड़कर नगर वासियों का अभिवादन करते हुए चल रहे थे। स्थान- स्थान पर नागरिकों द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत कर सम्मान भी किया गया। विजय जुलूस के दौरान सभी नवनिर्वाचित पार्षदों तथा वरिष्ठ भाजपा नेताओं का साफा बांधकर सम्मान भी किया गया।