img-fluid

2024 से पहले BJP की बड़ी तैयारी, कई राज्यों के प्रभारी और अध्यक्ष बदलने पर मंथन

June 06, 2023

नई दिल्ली: देश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी मुख्यालय में मंथन जारी है. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई लोग मौजूद थे. इसको लेकर पिछले दो दिनों करीब 10 घंटे तक बैठक चली है. इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों और सांगठनिक मुद्दों पर चर्चा हुई.

बैठक में संगठन में खाली पदों को भरने, सरकार के 9 साल के चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा और पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव और लोक सभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई. इसके अलावा प्रदेश अध्यक्षों के बदलने को लेकर भी चर्चा की गई. आने वाले दिनों में कुछ और बड़ी बैठकें होंगी.

कुछ महत्वपूर्ण राज्यों के प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष भी बदले जा सकते हैं. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महासचिव बी एल संतोष, महासचिव सुनील बंसल और उपाध्यक्ष सौदान सिंह मौजूद थे. सोमवार देर रात करीब चार घंटे और मंगलवार सुबह से करीब 5 घंटे से ज्यादा देर तक बैठक हुई.


2024 के लिए BJP ने कसी कमर

2014 में “चाय पर चर्चा” को मिली सफलता के बाद अब बीजेपी “टिफिन पर चर्चा” के जरिए कार्यकर्ताओं से संवाद करने जा रही है. नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर महा जनसंपर्क कार्यक्रम के बहाने बीजेपी ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह कमर कस ली है. बीजेपी ने अपने महा जनसंपर्क अभियान में टिफिन पर चर्चा कार्यक्रम को खास जगह दी है.

‘टिफिन पर चर्चा’ के सहारे पार होगा 2024 का चुनाव

पार्टी ने देशभर के 543 लोकसभा क्षेत्रों और लगभग 4000 विधानसभा क्षेत्रों में टिफिन बैठक आयोजित करने का फैसला किया है. हरेक विधानसभा स्तर पर यब बैठक आयोजित होगा. पार्टी के सभी सांसद और विधायकों के अलावा बीजेपी के चुनिंदा 250 नेताओं को टिफिन बैठक में शामिल किया जायेगा. इसका मुख्य उद्देश्य पार्टी के निचले स्तर के कार्यकर्ताओं को सक्रिय करना है.

Share:

भागलपुर में पुल गिरने पर इंजीनियर्स को हटाया गया कॉन्ट्रैक्टर पर भी कार्रवाई होगी - तेजस्वी यादव

Tue Jun 6 , 2023
पटना । भागलपुर में (In Bhagalpur) निर्माणाधीन पुल गिरने पर (After Under Construction Bridge Collapse) बिहार के उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister of Bihar) तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने कहा इंजीनियर्स को हटाया गया (Engineers Removed), कॉन्ट्रैक्टर पर (Against the Contractor) भी कार्रवाई होगी (Action will also be Taken) । हमें पहले ही इसपर शक था। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved