नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि हर दिन सत्येंद्र जैन को लेकर नए-नए वीडियो सामने आएंगे. पात्रा ने कहा एक भ्रष्टाचारी सत्येंद्र जैन के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सेवा का जो प्रबंध तिहाड़ जेल में कराया है, उसकी मिसाल कहीं नहीं है. पात्रा ने एक वीडियो दिखाने के बाद कहा कि जैन की सेल के लिए 10 लोगों की एक टीम को सभी काम करने के लिए रखा गया है.
पात्रा ने कहा कि जो वीडियो सामने आया है. उससे साफ है कि किस तरह नियमों को तोड़ा जा रहा है. संबित पात्रा ने कहा कि ये गंभीर विषय है. ये मजाक का विषय नहीं है. पूर्व जेल मंत्री के आगे पूरा जेल तंत्र झुका हुआ है. पात्रा ने कहा कि किस तरह दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक रेप के आरोपी को फिजियोथेरेपिस्ट बता दिया. पात्रा ने कहा कि ये विषय नैतिकता का है. एक रेपिस्ट को फिजियोथेरापिस्ट करार दे दिया गया.
पात्रा ने कहा कि राजधानी का एक मंत्री जो एक जघन्य अपराध में जेल गया है और पूरा जेल प्रशासन उसके आगे झुका हुआ है. इसलिए जरूरी है कि इस मामले पर गंभीर चर्चा होनी चाहिए. पात्रा ने कहा कि एक मुख्यमंत्री कैमरे के सामने किस कदर झूठ बोलता है और अपने लिए बाहर निकलने का रास्ता खोज रहा है. इतनी हिम्मत है कि वे इसके बाद भी मुस्कुराते रहते हैं.
पात्रा ने कहा कि सत्येंद्र जैन के वकील ने अदालत में कहा था कि उनके मुवक्किल को एक विशेष डाइट की जरूरत है. जिसके लिए उनको फ्रूट, सलाद और ड्राई फ्रूट की जरूरत है. जिसको कोर्ट ने ये कहते हुए खारिज कर दिया कि ये दिल्ली प्रिजन रूल्स का उल्लंघन है. पात्रा ने कहा कि कोर्ट ने भी कहा है कि ये ऑर्टिकल 14 का उल्लंघन है. सभी कैदियो से एक समान व्यवहार होना चाहिए. पात्रा ने कहा कि ये सारी जानकारी केजरीवाल के ही एक करीबी ने दी है. उसने कहा कि अगर जैन को मेवा नहीं खिलाया गया तो केजरीवाल संकट में फंस जाएंगे. पात्रा ने कहा कि इस मामले पर हर जानकारी धीरे-धीरे सामने आएगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved