img-fluid

भाजपा के भव्य बिश्नोई ने शानदार जीत दर्ज की आदमपुर उपचुनाव में

November 06, 2022


आदमपुर । भाजपा के भव्य बिश्नोई (BJP’s Bhavya Bishnoi) ने हरियाणा (Haryana) के आदमपुर उपचुनाव में (In Adampur By-Election) शानदार जीत दर्ज की (Registered A Landslide Victory) । भव्य बिश्नोई ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस उम्मीदवार जय प्रकाश को करीब 16,000 मतों के अंतर से हराकर शानदार जीत दर्ज की है। भव्य कुलदीप बिश्नोई के बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के पोते हैं।


भव्य पहले राउंड की गिनती से ही बढ़त बनाए हुए थे। हिसार में आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 3 नवंबर को हुए उपचुनाव में 76.45 प्रतिशत मतदान हुआ था। भाजपा ने इस बार यहां से भजनलाल के पोते भव्य बिश्नोई को मैदान में उतारा था। उपचुनाव के नतीजों ने तय कर दिया है कि भजनलाल परिवार अपने पांच दशक से अधिक के गढ़ पर कब्ज़ा कायम रखने में आज भी सक्षम है। बता दें कि, आदमपुर सीट पर 1968 से हमेशा भजन लाल परिवार का कब्जा रहा है, जिसमें दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री नौ बार, उनकी पत्नी जसमा देवी ने एक बार और कुलदीप ने चार बार आदमपुर का प्रतिनिधित्व किया था।

इस उपचुनाव में कुल 22 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे और सभी पुरुष थे। कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री, हिसार से तीन बार के सांसद और दो बार के विधायक जय प्रकाश मैदान में उतारा था। वहीं, इनेलो ने कांग्रेस के बागी कुर्दा राम नंबरदार को टिकट दिया था, जबकि ‘आप’ ने सतेंद्र सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था, जो भाजपा से अलग हो गए थे। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के छोटे बेटे कुलदीप बिश्नोई के विधायक पद से इस्तीफा देने और अगस्त में कांग्रेस से भाजपा में जाने के बाद उपचुनाव कराना पड़ा था।

Share:

मोकामा से अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी और गोपालगंज से बीजेपी की कुसुम देवी जीतीं

Sun Nov 6 , 2022
पटना । बिहार में हुए विधानसभा उपचुनाव में (In the Assembly By-Elections Held in Bihar) मोकामा से (From Mokama) अनंत सिंह की पत्नी (Anant Singh’s Wife) नीलम देवी (Neelam Devi) और गोपालगंज से (From Gopalganj) बीजेपी की कुसुम देवी (BJP’s Kusum Devi) जीतीं (Won) । मोकामा में बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी और आरजेडी उम्मीदवार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved