कोलकाता। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में इस बार भाजपा (BJP) को पश्चिम बंगाल (West Bengal) में करारी हार का सामना करना पड़ा था। पार्टी केवल 12 सीटों पर सिमट गई थी जबकि उसके नेता (Leader) दावा कर रहे थे कि इस बार वे प. बंगाल में कम से कम 30 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे। उसके मत प्रतिशत में भी लगभग दो प्रतिशत की कमी आई थी। भाजपा का आरोप है कि बंगाल में इस बार के लोकसभा चुनाव में लाखों हिंदू मतदाताओं (Millions of Hindu voters) को वोट करने से रोक दिया गया था जिसके कारण उसकी करारी हार हुई। हाल ही में हुए रायगंज के उपचुनाव में भी पार्टी ने आरोप लगाया है कि एक धर्म विशेष के अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर भाजपा को हराने की साजिश रची गई।
भाजपा की पूर्व सांसद और पश्चिम बंगाल में पार्टी की महासचिव लॉकेट चटर्जी ने अमर उजाला से कहा कि अभी हम ठीक-ठीक यह नहीं जानते कि ऐसे कितने लोगों को वोट डालने से रोका गया है, रायगंज में हुई घटना को देखकर हमारा अनुमान है कि यह संख्या लाखों में हो सकती है। लेकिन हम लगातार यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ऐसे मतदाताओं की असली संख्या कितनी है। लोग सामने आकर अपने मताधिकार के हनन की जानकारी दे रहे हैं।
लॉकेट चटर्जी ने कहा कि जैसे ही इन मतदाताओं की पूरी जानकारी हमें मिल जाएगी जिन्हें वोट नहीं दिया गया, हम चुनाव आयोग और अदालतों के माध्यम से इसका हल खोजने की कोशिश करेंगे। लॉकेट चटर्जी ने आरोप लगाया कि चुनावी बाद हिंसा के मामले में अभी भी लोगों को डराया धमकाया जा रहा है। अनेकों लोगों की जान जा चुकी है और ऐसी घटनाओं पर अब भी कोई रोक नहीं लग पाई है। हम देश की अदालत से इस बात का अनुरोध करते हैं कि वह इस परिस्थिति का संज्ञान लें और लोगों की जान बचाने के लिए राज्य सरकार को उचित आदेश दें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved