img-fluid

‘BJP का मकसद राम मंदिर बनाना नहीं….’, कांग्रेस MP दिग्विजय सिंह के आरोप पर बरसे BJP नेता

February 22, 2024

भोपाल: अयोध्या (Ayodhya) के भव्य और दिव्य मंदिर में भगवान राम की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद भी राजनीति जारी है. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने बड़ा आरोप (allegation) लगाते हुए कहा कि बीजेपी (BJP) का मकसद राम मंदिर (Ram Mandir) बनाना नहीं, बल्कि मस्जिद (Masjid) गिराना था. अब इस वीडियो को बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा (Narendra Saluja) ने ट्वीट कर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को घेरा है.

पूर्व मुख्मयंत्री दिग्विजय सिंह को वीडियो कहते सुना जा सकता है कि बीजेपी का मकसद राम मंदिर बनाना नहीं, मस्जिद गिराना था. दिग्विजय सिंह का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं बीजेपी के प्रवक्ता नरेंद्र सालूजा ने भी सोशल मीडिया एक्स पर इस वीडियो को लेकर निशाना साधा है. बताया जा रहा है यह वीडियो शिवपुरी जिले का है, जहां दिग्विजय सिंह दौरे पर थे.


बीजेपी ने किया पलटवार
वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने ट्वीट कर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि भगवान राम का मंदिर अयोध्या में बन गया है. रामलला की मूर्ति भव्य मंदिर में विराजमान हो गई. प्राण-प्रतिष्ठा हो गई, पूरे विश्व से लोग दर्शन को आतुर हैं, भारी भीड़ दर्शन को उमड़ रही है. हर सनातनी, रामभक्त गौरव की अनुभूति कर रहा है, लेकिन इन राम विरोधियों के पेट में मंदिर बनने का दर्द अभी भी कायम है. अभी भी ये भगवान राम के मंदिर को छोड़ मस्जिद को ही याद कर रहे हैं.

Share:

राहुल गांधी की यात्रा को लेकर मिनट टू मिनट प्लान तैयार, जानें- कब और कहां MP में करेगी एंट्री

Thu Feb 22 , 2024
इंदौर: कांग्रेस (Congress) के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ों न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) दो मार्च को मुरैना में एंट्री के साथ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पहुंच जाएगी. यात्रा को लेकर एमपी कांग्रेस ने मिनट टू मिनट प्लान बनाया है. भारत जोड़ो न्याय यात्रा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved