भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय में तोडफ़ोड़
लाठियां चली, तोडफ़ोड़, थाने में भी जमकर बवाल
कांग्रेस के आठ से अधिक कार्यकर्ताओं पर बलवा सहित कई धाराओं में प्रकरण दर्ज
इंदौर। नगर सरकार (Nigam election) के चुनाव को लेकर मतदान से पहले देर रात को भाजपाई (BJP) और कांगे्रसी (Congress) आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि बवाल भाजपा प्रत्याशी के कार्यालय पर हुआ। इस दौरान दोनों पक्षों की और से एक दूसरे के साथ मारपीट के साथ जमकर कुर्सियां उछाली गईं। दफ्तर में तोडफ़ोड़ भी की गई। यही नहीं बाद में दोनों पक्ष पुलिस थाने पहुंचे और वहां भी बवाल किया। इस दौरान थाने में कांच भी फूट गए। पुलिस ने एक पक्ष के लोगों पर बलवा की धारा सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया है।
विधानसभा 2 के वार्ड क्रमांक 20 में भाजपा ने कमला इंद्रबहादुर को प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस से यशस्वी अमित पटेल चुनाव लड़ रही हैं। दोनों ही प्रत्याशियों के कार्यकर्ता रात को चुनाव प्रचार में थे। वे एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाकर मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे थे। कोई किसी पर शराब बांटने तो किसी पर रुपया बांटने का आरोप लग रहा था। इस बीच कुछ कार्यकर्ता भाजपा प्रत्याशी के दफ्तर पहुंचे और यहां दोनों पक्षों के बीच पहले तो तू-तू, मैं-मैं हुई और बाद में दोनों पक्ष ने एक दूसरे के साथ मारपीट शुरु कर दी। सीसीसीवी कैमरे में जो फुटेज कैद हुए उसके अनुसार एक दूसरे पर डंडे से चलाए जा रहे थे। कुछ कार्यकर्ता एक दूसरे पर कुर्सियां भी उछाल रहे थे। विवाद के बाद दोनों पक्ष हीरानगर थाने पहुंचे और एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए रिपोर्ट लिखाने का प्रयास किया गया। पुलिस ने महेंद्र पाल निवासी गौरी नगर कि शिकायत पर अमित पटेल, चंद्रशेखर पटेल, कुलदीप मालवीय, अमन पटेल, संजू चौधरी, जीतू यादव, जय नारायण चौहान, मोहन यादव सहित अन्य के खिलाफ बलवा समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है। एक युवक भी घायल अवस्था में एमवाय अस्पताल पहुंचा, उसका कहना है कि विवाद के दौरान उस पर चाकू से हमला हुआ है। दूसरे पक्ष के लोगों ने थाने में शिकायत की है, जिसकी जांच चल रही है। विवाद की सूचना मिलने के बाद विधायक रमेश मेंदोला और कांगे्रस विधायक व महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला भी थाने पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे।
विवाद की अलग-अलग वजह…भीड़ में किसने क्या सुना और क्या कर दिया
विवाद की वजह वैसे तो पुलिस चुनावी रंजिश बता रही है, लेकिन एक पक्ष आरोप लगा रहा है कि चुनाव में गुडों को उतारवाकर मतदताओं को धमकाया जा रहा है। इस बीच किसी ने अफवाह फैला दी कि एक प्रत्याशी के रिश्तेदार को दूसरे प्रत्याशी के दफ्तर में बंधक बना लिया गया है। इन सभी अफवाहों के बीच विवाद की शुरुआत होना बताया जा रहा है। वहीं सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने कल रात को एक प्रत्याशी पर राशन बांटने के आरोप के बाद केस दर्ज कर लिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved