img-fluid

कर्नाटक में भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ता की हत्या, सीएम बोम्मई बोले जल्‍द पकड़े जाएंगे अपराधी

July 27, 2022


बेंगलुरु । कर्नाटक (Karnataka) के दक्षिण कन्नड़ जिले में मंगलवार रात भाजपा के युवा मोर्चा कार्यकर्ता (BJP Yuva Morcha Worker) प्रवीण नेट्टारू (Praveen Nettaru) की हत्या कर दी गई। हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार थे। घटना बेल्लारी की है। हमलावरों की पहचान अभी नहीं हो सकी है। घटना के बाद से यहां का माहौल गर्म है। भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं और उन्‍हें अपनी सरकार से न्‍याय की आस है।

इस बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (BS Bommai) ने ट्वीट कर इस निर्मम हत्या की निंदा की है और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की बात कहते हुए सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया है। सीएम बसवराज बोम्मई ने ट्वीट कर पीड़ित परिवार के सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और उन्हें कहा कि जल्द ही इस मामले में न्याय किया जाएगा। उन्होंने ट्वीट किया, ‘पार्टी कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू की बर्बर हत्या के जघन्य कृत्य के अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और कानून के तहत दंडित किया जाएगा। प्रवीण की आत्मा को शांति मिले।’


वहीं, बेल्लारी में पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, पीड़िता बेल्लारी के पास एक पोल्ट्री की दुकान का मालिक था और वह उस समय जब उस पर हमला हुआ दुकान से घर लौट रहा था। उसी समय उस पर हमला किया गया। प्रवीण की हत्या की खबर जंगल की आग की तरह फैल गई जब सुलिया तालुक में बेल्लारी थाने के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई। इस दौरान कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की और न्याय की मांग की। सामने आई जानकारी के अनुसार हमलावरों ने प्रवीण नेट्टारू की हत्या के लिए चाकू का इस्तेमाल किया।

इस पूरे मामले को लेकर दक्षिण कन्नड़ के एसपी सोनवणे ऋषिकेश का कहना है कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस इलाके में ये भी खंगाल रही है कि अगर को सीसीटीवी कैमरा है, तो उसकी फुटेज से मदद ली जा सके। साथ ही पुलिस ने युवा नेता के करीबियों से भी पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल हत्या की वजह के बारे में स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाई है।

Share:

MP : दलित लड़की को स्कूल जाने से रोका, विरोध करने पर परिवार के साथ की मारपीट, 7 लोग गिरफ्तार

Wed Jul 27 , 2022
शाजापुर । मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के शाजापुर (Shajapur) में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां के बावलियाखेड़ी गांव में एक दलित लड़की (girl) को स्कूल (school) जाने से रोकने पर दो पक्षों में विवाद हो गया. यहां तक कि दबंगों ने न सिर्फ लड़की को स्कूल जाने से रोका, बल्कि उसका स्कूल बैग भी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved