उदयपुर । टोंक विधायक (Tonk MLA) सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कहा कि भाजपा (BJP) जनता की निर्वाचित सरकारों (People’s Elected Governments) को गिराने का काम करती है (Works to Topple) । लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस ने प्रदेश संगठन को मजबूत करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसी के तहत पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं टोंक विधायक सचिन पायलट उदयपुर में पार्टी पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं से मिले। इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी मुलाकात की।
उन्होंने कहा लोकसभा चुनाव कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों के लिए डू और डाई वाले हैं। यानि दोनों में करो और मरो वाली स्थिति होगी। दोनों ही दल इस चुनाव अपना दमखम झोंक देंगे। हालांकि उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि झूठ परोसना उसका काम है। वह आमजन के बीच यह साबित करने में जुटे हैं कि कांग्रेस ने देश को डुबोने का काम किया है, किन्तु भाजपा का कोई एक भी पदाधिकारी यह बता दें कि देश को आजाद कराने और उसके बाद भारत के नवनिर्माण में उनकी कोई भूमिका रही। भाजपा के किसी सदस्य या नेता का भाजपा के निर्माण में कोई योगदान नहीं रहा।
पायलट ने कहा कि भाजपा बनी-बनाई यानी जनता की निर्वाचित सरकारों को गिराने का काम करती है। भाजपा के गलत कामों की सूची बनाई जाए तो पूरी किताब बन जाएगी। 90 के दशक में तत्कालीन राजीव गांधी की सरकार गिराने के लिए उन्होंने वामपंथियों का साथ दिया। कांग्रेस को सत्ता से हटाने के लिए वीपी सिंह सरकार के गठन के लिए भाजपा ने जनता दल और कम्यूनिस्टों का हाथ थाम लिया था। आज वहीं भाजपा हमारे इंडिया गठबंधन पर सवाल उठाते हैं। जब आप सत्ता को पाने के लिए एकजुट हो गए, तब कुछ भी गलत नहीं लगा। अब सब बातें भले ही इतिहास की है लेकिन लोग भूलते नहीं।
पायलट ने यह भी कहा कि आज का समय बदल चुका है। भारत का भविष्य युवा है। वह सोशल मीडिया के मंचों तथा तकनीक के माध्यम से अपनी बातें और अपना पक्ष खुलकर सबके सामने रखता है। उन सबको बरगलाने का काम भाजपा कर रही है। ऐसे में भाजपा को सत्ता से मुक्त करने का काम सभी दल मिलकर कर रहे हैं। हम सभी दलों ने तय कर लिया है कि निजी महत्वकांक्षाएं परे रखकर एकसाथ मिलकर चुनाव लड़ें। पूरे देश में कांग्रेस ही सबसे बड़ी पार्टी है, ऐसे में हम सबको साथ में रखकर तय लक्ष्य को हांसिल करने की दिशा में आगे बढ़ेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved