अलीगढ़। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी Aligarh Muslim University (AMU) में लगी मोहम्मद अली जिन्ना (Mohammad Ali Jinnah Photos) की तस्वीर पर फिर सियासत शुरू हो गई है. जिन्ना (Jinnah) की तस्वीर हटाने की मांग को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं (BJP Worker) ने खून से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नाम पत्र लिखा है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर ऐसा नहीं किया जाता है, तो वे तस्वीर को हटा देंगे. एएमयू में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर (Mohammad Ali Jinnah Photos) को लेकर समय-समय पर बवाल उठता रहा है. अलीगढ़ के सांसद सतीश कुमार गौतम भी इस मुद्दे को जोर-शोर से उठा चुके हैं. उन्होंने कहा था कि एएमयू के यूनियन हॉल में जिन्ना की तस्वीर हटाई जाए.
उन्होंने प्रधानमंत्री को संबोधित पत्र में लिखा है, ‘पाकिस्तान के जनक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर एएमयू में लगी हुई है. आपसे करबद्ध निवेदन है कि भारत माता के टुकड़े करने वाले जिन्ना की तस्वीर को वहां से शीघ्र हटवाया जाए. आप भारत मां के सच्चे सपूत हैं. अलीगढ़ का युवा वर्ग आपको बड़ी उम्मीद के साथ यह पत्र लिख रहा है. इससे युवाओं के अंदर उत्साह आएगा और वह आपके प्रति कृतज्ञ होंगे.’ शिवांग तिवारी ने कहा कि हम सभी साथियों ने खून से लिखा पत्र भेजा है, मुझे उम्मीद है कि पीएम हमारी मांग को जरूर पूरा करेंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved