• img-fluid

    कोरोना काल में अनाथ 100 बच्चों को गोद लेंगे भाजपा कार्यकर्ता

  • July 06, 2021

    बैतूल। कोरोना काल (corona period) में जिन बच्चों के पालकों की मृत्यु हो गई है और उनकी आर्थिक स्थिति (economic condition) ठीक नहीं है। ऐसे लगभग 100 बच्चों को भाजपा कार्यकर्ता (BJP worker) गोद लेंगे। इन बच्चों को प्रतिमाह दो हजार रू. की सहायता 1 वर्ष तक दी जाएगी। इसके बाद परिस्थिति अनुसार आगे का निर्णय लिया जाएगा। भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने पार्टी के प्रेरणास्त्रोत डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर जिला कार्यालय विजय भवन में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल की उपस्थिति में इसकी घोषणा की।



    श्री शुक्ला ने बताया कि कोरोना की इस वैश्विक महामारी में ऐसे काफी बच्चे है जिनके माता-पिता की मृत्यु हो गई है। शासन द्वारा कुछ बच्चों को दो हजार रू. प्रतिमाह की सहायता दी जा रही है। इसके बावजुद कुछ और भी ऐसे बच्चे है जिन्हे सहायता की आवश्यकता है। श्री शुक्ला ने कहा कि ऐसे लगभग 100 बच्चे जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, उन्हे भाजपा कार्यकर्ता जिले भर में गोद लेकर दो हजार रू. प्रतिमाह की सहायता प्रदान करेंगे। श्री शुक्ला ने कहा कि यह योजना अभी एक वर्ष के लिए है। श्री शुक्ला ने बताया कि इसकी शुरूआत वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल द्वारा पांच बच्चो को गोद लेकर कर दी गई है। श्री खंडेलवाल इन पांच बच्चो को दो दो हजार रू.शिक्षा आदि के लिए प्रदान करेंगे। गौरतलब है कि कलेक्टर अमनवीर सिंह बैस, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष कपिल वर्मा द्वारा भी जिले के समाज सेवियो, स्वयंसेवी संस्थाओं, नागरिकों से ऐसे जरूरतमंद बच्चो की सहायता की अपील की गई है।

    Share:

    दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का कार्यकाल बढ़ा

    Wed Jul 7 , 2021
    नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग के कामों से संतुष्ट होकर सरकार ने स्वाति मालीवाल और उनकी टीम के कार्यकाल को बढ़ाने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने आयोग कार्यकाल बढ़ाते हुए कहा, “दिल्ली महिला आयोग बेहतरीन काम कर रहा है। उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है। मैंने आज वर्तमान आयोग के लिए एक और कार्यकाल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved