• img-fluid

    गुजरात में BJP कार्यकर्ता अपने ही उम्मीदवारों का कर रहे विरोध, जानें क्या है मांग

  • March 27, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए साबरकांठा से भिखाजी ठाकोर (Bhikhaji Thakor) और वडोदरा से रंजन भट्ट (Ranjan Bhatt) का नाम घोषित किया था लेकिन स्थानीय कार्यकर्ताओं (local workers) ने इसका विरोध किया. बाद में बीजेपी ने इन दोनों ही सीटों पर अपने उम्मीदवार बदल दिए. साबरकांठा से शोभना बारैया और वडोदरा से हेमांग जोशी को टिकट दिया गया. बावजूद इसके पार्टी कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं.

    गुजरात के साबरकांठा, वडोदरा, सुरेन्द्रनगर, राजकोट, पोरबंदर और वलसाड लोकसभा सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों को कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. साबरकांठा सीट पर उम्मीदवार बदले जाने का भी विरोध थम नहीं रहा है. शोभना बारैया के पति कांग्रेस के पूर्व विधायक थे, जिन्होंन साल 2022 में BJP जॉइन की थी.


    शोभना बारैया का हो रहा विरोध
    BJP साबरकांठा के कार्यकर्ताओं के मुताबिक, शोभना बारैया को BJP की ऐक्टिव कार्यकर्ता नहीं होने के बावजूद टिकट दिया गया है. वडोदरा बीजेपी ने रंजन भट्ट के रूप में अपना उम्मीदवार तो बदला है लेकिन सावली के विधायक केतन इनामदार के समर्थक उनके विरोध में हैं. वे वॉट्सएप ग्रुप पर ‘I support Ketan Inamdar’ करके एक अभियान चला रहे हैं.

    बता दें कि, हेमांग जोशी वडोदरा नगर निगम के स्कूल बोर्ड में वाईस चेयरमैन हैं. सुरेन्द्रनगर लोकसभा से BJP ने चंदूभाई शिहोरा को उम्मीदवार घोषित किया है. चंदूभाई शिहोरा को बाहरी उम्मीदवार बताकर उनका विरोध किया जा रहा है. चंदूभाई शिहोरा मोरबी के हैं और टिकट सुरेन्द्रनगर लोकसभा सीट से दिए जाने पर स्थानीय कार्यकर्ताओं में नाराजगी है.

    राजकोट सीट पर परसोत्तम रूपाला का विरोध
    राजकोट से BJP ने परसोत्तम रूपाला को उम्मीदवार बनाया है. चुनाव प्रचार के दौरान वाल्मीकि समाज के कार्यक्रम में परसोत्तम रूपाला द्वारा रजवाड़ों पर की गई टिप्पणी को लेकर क्षत्रिय समाज में नाराजगी शुरू हुई है. परसोत्तम रूपाला अपने विवादित बयान को लेकर माफी भी मांग चुके हैं. हालांकि, क्षत्रिय समाज का विरोध जारी है और उम्मीदवार बदलने की मांग उठ रही है.

    मनसुख मांडवीया के खिलाफ लगे पोस्टर
    पोरबंदर से BJP ने केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडवीया को उम्मीदवार बनाया है लेकिन बाहरी उम्मीदवार बताकर मनसुख मांडवीया के खिलाफ भी पोस्टर लगाए गए हैं. इस पोस्टर में कांग्रेस के उम्मीदवार ललित वसोया का भी फोटो है. पोस्टर के जरिए कहा गया है कि अगले पांच साल अपना काम कौन करेगा? पोरबंदर लोकसभा में स्थानीय उम्मीदवार चाहती है.

    ‘वोटरों के बीच अगले पांच साल कौन रहेगा?’ इस तरह के पोस्टर पर ललित वसोया ने कहा कि, BJP के नाराज कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाए हैं तो BJP में इन पोस्टर लगाने के पीछे ललित वसोया को जिम्मेदार ठहराया है. हालांकि, सूत्रों की मानें तो मनसुख मांडवीया के खिलाफ पोस्टर BJP के कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए जाने की बात कही जा रही है.

    वलसाड में धवल पटेल के खिलाफ कार्यकर्ता
    वलसाड लोकसभा से BJP ने धवल पटेल को उम्मीदवार बनाया है लेकिन धवल पटेल के खिलाफ पत्रिका वायरल करने के बाद अब बैनर लगाए गए हैं. पत्रिका और बैनर के जरिए BJP के उम्मीदवार को बदलने की मांग हो रही है. BJP के अध्यक्ष जेपी नड्डा और पीएम मोदी के नाम पत्र लिखकर कहा गया है कि, उम्मीदवार बदला जाए वरना वलसाड और नवसारी में अच्छे परिणाम नहीं मिलेंगे. हालांकि, बीजेपी ने साफ कर दिया है कि उम्मीदवार नहीं बदला जाएगा.

    26 सीटों पर बीजेपी ने उतारे अपने उम्मीदवार
    बता दें कि गुजरात की तमाम 26 सीट पर BJP ने अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं. कांग्रेस 24 सीट पर लड़ रही है जिसमें से 17 सीट पर उम्मीदवार घोषित किए हैं. अभी 7 सीट पर कांग्रेस को उम्मीदवार घोषित करने हैं. बाकी की दो सीट भरूच और भावनगर लोकसभा पर आम आदमी पार्टी से कांग्रेस ने गुजरात में गठबंधन किया हुआ है.

    Share:

    CM केजरीवाल के सपोर्ट में आए वकील, आज दिल्‍ली की सभी अदालतों में करेंगे प्रदर्शन

    Wed Mar 27 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के कानूनी प्रमुख एडवोकेट संजीव नासियार (Legal Head Advocate Sanjeev Nasiyar) ने कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) के खिलाफ एक साजिश रची गई है और इसलिए वकील समुदाय ने 27 मार्च को दोपहर 12:30 बजे दिल्ली की सभी अदालतों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved