• img-fluid

    MLC चुनाव में जीत के बाद BJP कार्यकर्ताओं में उत्साह, पंकजा मुंडे को बताया भावी उपमुख्यमंत्री

  • July 14, 2024

    बीड़। महाराष्ट्र में हाल ही संपन्न हुए एमएलसी चुनाव के बाद अब भाजपा कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। इस बार एमएलसी चुनाव में भी जमकर क्रॉस वोटिंग देखने को मिली। यहां विपक्षी गठबंधन के कई विधायकों ने एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में वोट किया है। इसलिए महायुति के सभी उम्मीदवार चुनाव जीत गए। वहीं पंकजा मुंडे की जीत के बाद उनके समर्थक काफी उत्साह में हैं। बीड़ में पंकजा मुंडे के समर्थकों ने एक पोस्टर लगाया है, जिसमें उन्हें भावी उपमुख्यमंत्री बताया गया है। बता दें कि जल्द ही शिंदे सरकार का कैबिनेट विस्तार भी होने वाला है।


    दरअसल, बीजेपी की वरिष्ठ ओबीसी नेता पंकजा मुंडे के एमएलसी चुनाव में जीत के बाद महाराष्ट्र के बीड़ में उनके समर्थन में कई पोस्टर्स लगाए गए हैं। इन पोस्टर्स में पंकजा मुंडे को राज्य का भावी उपमुख्यमंत्री बताया गया है। जल्द ही शिंदे सरकार का कैबिनेट विस्तार होने वाला है। ऐसे में समर्थक पंकजा मुंडे को भावी उपमुख्यमंत्री बता रहे हैं। हालांकि पंकजा मुंडे को कैबिनेट विस्तार में मंत्रि पद मिलने की चर्चाएं भी चल रही हैं। अपने इस दांव से बीजेपी पंकजा मुंडे को मंत्री बनाकर विधानसभा चुनाव से पहले ओबीसी वोट बैंक को मजबूत करने की कोशिश करेगी। बता दें कि महाराष्ट्र में हाल में खत्म हुए लोकसभा चुनाव में ओबीसी बनाम मराठा विवाद के कारण बीजेपी को ओबीसी वोट बैंक खिसकने से बड़ा नुकसान हुआ था।

    Share:

    अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुआ जानलेवा हमला

    Sun Jul 14 , 2024
    वाशिंगटन । अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर (On former US President Donald Trump) जानलेवा हमला हुआ (Deadly Attack) । अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पेंसिल्वेनिया के बटलर में रैली को संबोधित करने के दौरान गोली लगने से घायल हो गए । डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में तैनात यूएस सीक्रेट सर्विस ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved