कोलकाता । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लगा है। घटना बुधवार रात की है। दरअसल बुधवार को ही जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचे हैं। उन्होंने भवानीपुर स्थित मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विधानसभा क्षेत्र में बुधवार बैठक की थी उसके बाद आज यानी कि गुरुवार को उनका सीएम के भतीजे अभिषेक बनर्जी के संसदीय क्षेत्र डायमंड हार्बर में कार्यक्रम है। आरोप है कि इसी इलाके में बुधवार रात बैनर पोस्टर लगाने को लेकर भाजपा कर्मियों पर अभिषेक बनर्जी के लोगों ने हमला कर दिया।
पार्टी के आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप में जारी बयान में बताया गया है कि जेपी नड्डा के स्वागत के लिए फ्लेक्स लगाए जा रहे थे जिसके बाद सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ता बंदूक और अन्य धारदार हथियार लेकर पहुंच गए तथा भाजपा कर्मियों को मारा-पीटा। उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई। पुलिस को भी सूचना देने पर कोई लाभ नहीं हुआ और हमलावरों का तांडव कथित तौर पर जारी रहा। जेपी नड्डा की मौजूदगी में इस तरह से भाजपा कर्मियों पर हमले के कारण सत्तारूढ़ पार्टी निशाने पर आ गई है। हालांकि हमले के आरोपों के बारे में तृणमूल कांग्रेस ने अभी तक कोई सफाई नहीं दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved