img-fluid

BJP कार्यकर्ता पूछते हैं, पार्टी में इधर-उधर से बहुत आ रहे हैं, हमारा क्या होगा?

February 03, 2022

  • भाजपा प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव बोले…कुछ नहीं होगा, सब अपना ही होगा

इंदौर। भाजपा के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव (State in-charge Muralidhar Rao) कल बूथ विस्तारक अभियान (booth expansion campaign) की समीक्षा करने आए थे। उन्होंने सांवेर में कार्यकर्ताओं के बीच कहा कि हमारे कार्यकर्ता कहते हैं कि पार्टी में इधर-उधर से बहुत लोग आ रहे हैं, हमारा क्या होगा? मैं कहता हूं, कुछ नहीं होगा, सब अपना ही होगा और जो आएगा, वो भी अपना होगा। उज्जैन रोड (Ujjain Road) के काशी-विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) में बूथ विस्तारकों की बैठक में संभागीय संगठन प्रभारी भगवानदास सबनानी, महामंत्री कविता पाटीदार (General Secretary Kavita Patidar) और जिलाध्यक्ष राजेश सोनकर की मौजूदगी में उन्होंने कार्यकर्ताओं को कई नसीहतें भी दीं। उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए कुशाभाऊ ने अपनी पूरी जिंदगी त्याग दी। न वे मिनिस्टर बने और न ही चीफ मिनिस्टर।


इसी त्याग से पार्टी बनती है। बूथ विस्तारक अभियान (booth expansion campaign) को लेकर उन्होंने कहा कि उधर से आए कुछ लोगों ने बोला कि पहले जहां काम किया, वहां तो ऐसा नहीं है। मैंने स्पष्ट कर दिया कि शिवजी के मंदिर में आए हो और कहोगे तुलसी की पूजा करूंगा तो ये नहीं चलेगा। शिवजी की ही पूजा करना पड़ेगी। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सबको कसरत करवाती है। इसलिए कहते हैं कि भाजपा में तेल ही निकाल देते हैं।

भाजपा 20-20 हजार रुपए देगी मंडल अध्यक्षों को
भाजपा द्वारा 28 मंडल अध्यक्षों को 20-20 हजार रुपए की राशि देने पर विचार किया जा रहा है। मंडल विस्तारकों और अध्यक्षों (Expanders and Speakers) की बैठक में ये संकेत नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने दिए और कहा कि ये राशि विस्तारक योजना की डायरी रखने के लिए अलमीरा खरीदने और अन्य व्यवस्थाओं के लिए दी जाएगी।

Share:

स्कूल सील करने के बाद अब मदरसों को नोटिस

Thu Feb 3 , 2022
ब्चचों के सुस्त पड़े वैक्सीनेशन अभियान को लेकर कड़ा रूख इंदौर। वैक्सीनेशन को लेकर जिला प्रशासन (district administration) द्वारा कड़ा रुख अख्तियार किया जा रहा है। जहां बच्चों के वैक्सीनेशन (vaccination) को लेकर कई स्कूलों को सील किया गया, वहीं अब मदरसों की भी जांच- पड़ताल की जा रही है। प्रशासनिक अफसरों (administrative officers) ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved