• img-fluid

    भाजपा ने त्रिपुरा उपचुनाव में तीन सीटें जीतीं, मुख्यमंत्री माणिक साहा ने बारदोली सीट जीती

  • June 26, 2022


    अगलतला । त्रिपुरा में (In Tripura) चार विधानसभा सीटों (Four Assembly Seats) पर हुए उपचुनाव (By Election) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तीन सीटें जीत ली हैं (Wins Three Seats), जबकि कांग्रेस के खाते में (In the account of Congress) एक सीट आई है (One Seat has Come) । राज्य के मुख्यमंत्री माणिक साहा (Chief Minister Manik Saha) ने बारदोली सीट पर जीत हासिल कर ली है (Wins Bardoli Seat) ।


    चुनाव आयोग के मुताबिक 69 वर्षीय माणिक साहा ने कांग्रेस प्रत्याशी आशीष कुमार साहा को 6,104 वोट के अंतर से हराते हुए 17,181 वोट हासिल किए। इसी तरह युवराजनगर सीट पर भाजपा उम्मीदवार मालिना देवनाथ ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी माकपा के शैंलेंद्र चंद्र नाथ को 4,572 वोटों से हरा दिया।माणिक साहा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्य सभा सांसद थे। वह पहली बार चुनावी मैदान में खड़े हुए थे। उन्होंने 15 मई को राज्य के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली थी। भाजपा की स्वप्ना दास ने सरमा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी बाबूराम सतनामी को 4,583 वोटों के अंतर से हटाकर सीट पर कब्जा जमा लिया।

    कांग्रेस सुदीप राय बर्मन की अगरतला सीट पर हुई जीत के साथ कई साल के बाद त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा में प्रवेश कर पाएगी। भाजपा से कांग्रेस में आए सुदीप राय ने भाजपा प्रत्याशी अशोक सिन्हा को 3,163 वोटों के अंतर से हरा दिया। गुरुवार को हुए मतदान में कुल 1,89,032 मतदाताओं में से 78.58 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने वोट डाले थे। इन सभी चार सीटों पर सात महिलाओं समेत कुल 22 उम्मीदवार अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे थे।

    Share:

    दक्षिण अफ्रीका के नाइट क्लब में 17 लोगों की मौत से फैली सनसनी

    Sun Jun 26 , 2022
    केपटाउन। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के दक्षिणी शहर पूर्वी लंदन (London) के नाइट क्लब एन्योबेनी टैवर्न (सराय) में 17 लोगों की मौत से सनसनी फैल गई। यह नाइट क्लब सीनरी पार्क में है। मौत के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यहां गैस रिसाव (gas leak) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved