छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की अमरवाड़ा (Amarwara) विधानसभा सीट उपचुनाव (By-Elections) में को फैसला हो गया। अमरवाड़ा त्रिकोणीय मुकाबले में अचानक खेल बदला और अंतिम राउंड में BJP के कमलेश शाह (Kamlesh Shah) ने बाजी मार दी। कमलेश शाह ने 1556 वोट से जीत दर्ज की।
त्रिकोणीय मुकाबले में शुरू के तीन राउंड में बढ़त बनाने के बाद भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह लगातार दूसरे नंबर पर ही चल रहे थे। कांग्रेस के धीरन शाह लीड बनाए हुए थे। एक बार तो लगने लगा था कि अमरवाड़ा में भाजपा की हार हो जाएगी, लेकिन अचानक से समीकरण फिर बदले और भाजपा के कमलेश शाह को 18वें राउंड में 800 वोटों से आगे निकल गए हैं। इसके बाद 19वें राउंड में भी पकड़ बनाते हुए फइनल 20वें राउंड अपनी जीत दर्ज कर ली। वहीं, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी लगातार तीसरे नंबर पर रही।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved