img-fluid

सभाओं और रैलियों में नहीं आने वाले मतदाताओं से भाजपा घर मिलने जाएगी

April 08, 2024

85 वार्डों में 1 हजार परिसर बैठकों के माध्यम से होगा संपर्क

इंदौर। शहर (Indore) में एक बहुत बड़ा वर्ग ऐसा है जो किसी भी राजनीतिक दल (Political Party) से नहीं जुड़ा है। ऐसे लोग सभाओं और रैलियों में भी नहीं जाते हैं। भाजपा (BJP) ने ऐसे लोगों के घर जाकर ही उनसे संपर्क करने की प्लानिंग की है। ऐसे मतदाताओं से परिसर बैठकों के माध्यम से उनसे संपर्क किया जाएगा।


भाजपा ने सभी 85 वार्डों में परिसर बैठकें करने का कार्यक्रम तैयासर किया है। कुल 1 हजार परिसर बैठकें होना है और इसकी तैयारी की जा रही है। संभवत: 10 अप्रैल से ये बैठकें शुरू होंगी। परिसर बैठक अभियान का संयोजक ओमप्रकाश यादव को बनाया गया है। इसके लिए 80 वक्ताओं का चयन भी किया गया है, जिसमें पूर्व विधायक, पूर्व महापौर, वर्तमान विधायक और महापौर, नगर अध्यक्ष, निगम मंडल के सदस्य एवं वरिष्ठ नेता शामिल हैं। 1 विधानसभा में प्रतिदिन 5 बैठकें रखी जाएगी और एक विधानसभा में कुल 40 बैठकों की प्लानिंग की गई है। परिसर बैठकों में विशेषकर बहुमंजिला इमारत, कालोनी और पॉश कालोनियों में संपर्क करने की योजना है। इस अभियान में करीब 200 कार्यकर्ताओं की एक समिति भी बनाई गई है।

ज्योतिबा फुले और आंबेडकर जयंती पर भाजपा करेगी कार्यक्रम
भाजपा ज्योतिबा फुले और डॉ. आंबेडकर की जयंती पर हर बूथ पर कार्यक्रम आयोजित करने और समाज के लोगों को उसमें शामिल करने का फरमान प्रदेश संगठन ने जारी किया है। शहर में ओबीसी वर्ग और एससी वर्ग के वोटरों की संख्या बहुत है और ज्योतिबा फुले तथा बाबा साहेब आंबेडकर के वे अनुयायाी भी हैं। इसी को देखते हुए दोनों महापुरूषों की जयंती आम लोगों के बीच मनाने का निर्णय लिया गया है। 11 अप्रैल को फुले जयंती पर उनकी प्रतिमा एवं चित्र पर माल्यार्पण के कार्यक्रम बूथ स्तर पर आयोजित करने के लिए कहा गया है तो 13 अप्रैल को स्मारक के आसपास सफाई अभियान और 14 अप्रैल को बाबा साहेब की जयंती एससी बहुल बस्तियों में मनाने के लिए कहा गया है।

Share:

कांग्रेस छोडऩे वालों को माफिया बताने पर भाजपा ने घेरा पटवारी को

Mon Apr 8 , 2024
पटवारी से पूछा- अगर ये माफिया थे तो कांग्रेस ने इन्हें बड़े-बड़े पद क्यों दिए इंदौर। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष (State President of Congress Jitu Patwari) द्वारा कांग्रेस छोडऩे वाले नेताओं को माफिया बताने वाले बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा का कहना है कि मोदीजी से प्रभावित होकर कांग्रेसी भाजपा में आ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved