नई दिल्ली। अल्पसंख्यक समुदाय (Minority community) का समर्थन हासिल करने के लिए भाजपा (BJP) 2024 के संसदीय चुनाव (parliamentary elections) से पहले ‘अल्पसंख्यक स्नेह संवाद’ (‘Minority Affection Dialogue’) अभियान चलाएगी। पार्टी की ओर से कहा गया है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव (assembly elections) संपन्न होने के बाद अल्पसंख्यक स्नेह संवाद अभियान चलाया जाएगा। कार्यक्रम की तिथियां अभी घोषित नहीं की गई हैं।
उन्होंने कहा कि पांच राज्यों के चुनाव परिणाम आने के बाद इस अभियान को शुरू कर अगले साल लोकसभा के चुनाव तक चलाया जाएगा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय स्तर पर एक सभा को संबोधित करेंगे। सूत्रों के अनुसार इस अभियान के जरिये मोदी मित्र और केंद्रीय योजनाओं की लाभार्थी महिलाएं अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाड़ियों और प्रभावशाली नेताओं से संपर्क साधेंगे। अभियान की शुरुआत भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे।
पार्टी सूत्रों का कहना है कि अल्पसंख्यक स्नेह संवाद के तहत बूथ की मजबूती, अल्पसंख्यकों के साथ विशेष संपर्क, महिला सम्मेलन और सूफी संवाद का आयोजन किया जाएगा। इसका तानाबाना प्रधानमंत्री मोदी के एक भारत श्रेष्ठ भारत, सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास और देशभक्ति व राष्ट्रवाद से प्रेरित रहेगा। सूत्रों ने कहा, संपर्क अभियान सबका विकास, लेकिन किसी का तुष्टीकरण नहीं के के सूत्र वाक्य पर आधारित रहेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved