झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ ने बनाई कार्यकारिणी, पहली कार्यसमिति में निर्णय
बस्तियों में पार्टी के पदाधिकारी जाकर लोगों को समझाएंगे सरकार की योजना, लाड़ली बहना से छूटी महिलाओं को भी दिलाएंगे लाभ
इंदौर। भाजपा (BJP) की योजनाओं का लाभ लेने वाले बस्तियों के लोगों की सूची बनाकर भाजपा (BJP) का झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ (Slum Cell) उन्हें पार्टी से जोडऩे का काम करेगा। यह संकल्प कल दीनदयाल भवन (Deendayal Bhavan) में हुई प्रकोष्ठ की नगर कार्यसमिति की बैठक में लिया गया।
बस्ती क्षेत्रों में चुनाव (Election) के दौरान दूसरे दल तरह-तरह के लालच देकर अपने पक्ष में वोटिंग करवाते हैं, लेकिन इस बार प्रकोष्ठ ऐसी बस्तियों पर भी नजर रखेगा। इसके पहले एक कार्ययोजना बनाकर बस्तियों में पदाधिकारी जाएंगे। कार्यसमिति की बैठक में नर्मदापुरम से आए प्रदेश संयोजक अखिलेश खंडेलवाल, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, नगर संयोजक अनिल शर्मा ने भी संबोधित किया। रणदिवे ने कहा कि यह प्रकोष्ठ एक मजबूत प्रकोष्ठ है जो नीचे तक के लोगों के लिए काम करता है। इसके माध्यम से हमें समाज के लोगों को सरकार की योजना का फायदा दिलाना चाहिए, क्योंकि इन्हें ही सबसे ज्यादा इसकी आवश्यकता होती है। उन्होंने यह भी कहा कि लगभग 100 बस्तियों को वैद्य कर दिया है। प्रदेश संयोजक खंडेलवाल ने नरनारायण की सेवा का महत्व बताते हुए कहा कि यही प्रकोष्ठ का काम है। इसलिए हमें पार्टी के काम को भी ईश्वरीय आदेश के रूप में लेकर काम करना चाहिए। वहीं जो महिलाएं योजना से छूट गई है, उनके फार्म भरवाना चाहिए। खंडेलवाल ने कहा कि चुनाव में हमें इस वर्ग का 10 प्रतिशत वोट बैंक बढ़ाना, जिसका लक्ष्य हमको दिया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved