भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) शनिवार को अपना घोषणापत्र (manifesto) जारी करेगी. पार्टी के एक पदाधिकारी ने यहां यह जानकारी दी. प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी (Pankaj Chaturvedi) ने बताया कि घोषणापत्र पार्टी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा (J.P. Nadda), मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan), राज्य इकाई प्रमुख विष्णु दत्त शर्मा और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित अन्य द्वारा जारी किया जाएगा. विपक्षी दल कांग्रेस ने 17 अक्टूबर को अपना घोषणापत्र जारी किया था, जिसमें कई वादे किए गए हैं. मप्र में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी.
मध्य प्रदेश में चुनाव को लेकर नेता एक दूसरे पर निशाना साधने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. आज पीसीसी चीफ कमलनाथ खंडवा जिले के हरसूद विधानसभा पहुंचे, जहां जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए कहा कि याद रखना कल के बाद परसो भी आता है. इसके बाद उन्होंने लोगों से कहा, मैं चाहता हूं आपने 35 सालों तक जो गुलामी की है, उस गुलामी से आपको छुटकारा मिले. साथ ही जिस अत्याचार और भ्रष्टाचार का ये केन्द्र है, इस केन्द्र का भी हम इलाज करेंगे.
बता दें कि चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 14 नवंबर को मध्य प्रदेश के दौरे पर आएंगे. पीएम मोदी के एमपी के बैतूल आएंगे. पीएम मोदी के आगमन को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा तीन अलग-अलग हेलीपैड बनाए जा रहे हैं. विशेष ध्यान रखते हुए अफसरों की मौजूदगी में हैलीपेड का निर्माण किया जा रहा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved