लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के एक के बाद एक कार्यक्रमों के जरिए प्रदेश में चुनाव का बिगुल बजा चुकी भाजपा हर विधानसभा क्षेत्र का माइक्रो प्लान तैयार करेगी। हर विधानसभा क्षेत्र की चुनावी तैयारी पर न केवल प्रदेश संगठन की नजर रहेगी, बल्कि राष्ट्रीय नेतृत्व भी एक-एक सीट पर निगाह रखेगा।
भाजपा ने बीते दिन हुए विधानसभा प्रभारी सम्मेलन में सभी 403 विस सीटों के प्रभारी नियुक्त कर उन्हें पहले चरण की कार्ययोजना सौंपी है। अब हर विस क्षेत्र में एक संयोजक नियुक्त किए जा रहे हैं और एक-एक विस्तारक भी भेजे जा रहे हैं। संगठन की ओर से प्रभारी से लेकर प्रचारक तक को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रभारी अन्य जिले या अन्य विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता को बनाया गया है, वहीं संयोजक उसी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता को बनाया जाएगा।
विस्तारक पूर्णकालिक कार्यकर्ता के रूप में विस चुनाव के नतीजे आने तक वहीं रहेंगे। प्रभारी, संयोजक और विस्तारक विधानसभा क्षेत्र के जातीय समीकरण, मौजूदा विधायक की छवि, संभावित जिताऊ दावेदारों के नाम, कार्यकर्ताओं की स्थिति, स्थानीय समस्याओं और उनके समाधान के तरीकों से प्रदेश नेतृत्व को अवगत कराएंगे।
वे चुनाव की दृष्टि से प्रभावशाली लोगों से संपर्क व समन्वय करने के साथ क्षेत्र में नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने, पुराने कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने, बूथ प्रबंधन से लेकर चुनाव प्रबंधन तक पर प्रदेश संगठन को रिपोर्ट देंगे। प्रदेश की कोर कमेटी प्रभारी, संयोजक और विस्तारक की रिपोर्ट के आधार पर संबंधित विधानसभा क्षेत्र की चुनावी रणनीति तय करेगी।
हारी 84 सीटों के लिए अलग रणनीति : वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में जिन 84 सीटों पर भाजपा को शिकस्त मिली थी, वहां के लिए पार्टी ने अलग रणनीति बनाई है। उन सीटों के जातीय समीकरण के हिसाब से पार्टी के राज्यसभा सदस्यों व वरिष्ठ नेताओं को वहां प्रभारी नियुक्त किया गया है।
सर्वे भी होगा आधार : चुनाव में टिकट वितरण में विस्तारक, प्रभारी और संयोजक की रिपोर्ट के साथ प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर से कराए जा रहे सर्वे को भी आधार माना जाएगा। पार्टी की सर्वोच्च प्राथमिकता जिताऊ उम्मीदवार को ही टिकट देने की है।
दो से तीन नाम का होगा पैनल : हर विधानसभा क्षेत्र के लिए दो से तीन दावेदारों का पैनल प्रदेश की कोर कमेटी तय करेगी। इसके लिए पहले जिले और क्षेत्र से पैनल मांगा जाएगा। जिले और क्षेत्र से आने वाले पैनल पर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, महामंत्री संगठन सुनील बंसल विचार कर एक-एक सीट के लिए दो से तीन नामों का पैनल तैयार कर राष्ट्रीय नेतृत्व के समक्ष रखेंगे।
भाजपा एवं चुनाव प्रबंधन प्रभारी व प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर का कहना है कि भाजपा 2017 से बड़ी जीत का लक्ष्य लेकर चुनाव लड़ने जा रही है। ऐसे में हमारे लिए एक-एक सीट महत्वपूर्ण है। हर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव जीतने के लिए पार्टी कोई कमी नहीं छोड़ेगी। मोदी-योगी सरकार की योजनाओं के साथ कार्यकर्ताओं की मेहनत से हम अपना लक्ष्य प्राप्त करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved