इंदौर (Indore)। भाजपा चुनाव की तिथि घोषित होने के पहले ही हर विधानसभा में चुनाव कार्यालय खोलने जा रही हंै। इसी को लेकर स्थानीय संगठन को निर्देश दिए गए हैं। इसके पहले मंडल और वार्ड स्तर पर भी कार्यालय खोलने की तैयारी है, जो संगठन द्वारा संचालित किए जाएंगे। पिछले दिनों संगठन की ओर से वार्ड और मंडल अध्यक्षों को निर्देश दिए थे कि वे अपने-अपने क्षेत्र में कार्यालय खोलें और यहां से संगठन की गतिविधि संचालित करें। पिछले साल तो संगठन की ओर से मंडल अध्यक्षों को सामग्री खरीदने के लिए राशि भी नगर कार्यालय द्वारा दी गई थी, लेकिन कहीं भी कार्यालय नहीं खुले।
चूंकि अब विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, इसलिए एक बार फिर प्रदेश संगठन की ओर से कहा गया है कि सभी मंडल अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में चुनाव कार्यालय खोलें, वहीं प्रत्येक विधानसभा स्तर पर विधानसभा संयोजक और प्रभारी भी कार्यालय खोलकर पार्टी की गतिविधियों का संचालन वहीं से करें। प्रत्याशी घोषित होने के बाद चुनावी गतिविधियां भी यहीं से संचालित की जाना है। इसका एक बड़ा फायदा यह होगा कि विधानसभा और मंडल स्तर पर होने वाली गतिविधियों की जानकारी वहीं इक_ा की जाएगी और वहीं से भोपाल या दिल्ली भेजी जा सकेगी। इसके लिए नगर कार्यालय को अलग से काम नहीं करना पड़ेगा। निर्देश मिलने के बाद विधानसभा स्तर पर कार्यालय खोलने की तैयारी की जा रही है, वहीं यहां स्थायी रूप से कार्यालय मंत्रियों की नियुक्ति भी की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved