• img-fluid

    भाजपा अब मतगणना एजेंटों को देगी ट्रेनिंग

  • December 01, 2023

    • एक-एक वोट का रखना होगा हिसाब, शुरू से आखिरी तक टेबल नहीं छोडऩे के निर्देश

    इंदौर। भाजपा कल अपने मतगणना एजेंटों को ट्रेनिंग देगी और बताएगी कि किस तरह से उन्हें काउंटिंग में रहना है और एक-एक वोट पर निगाह रखना है। फिलहाल नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे अभी शहर से बाहर हैं। उन्होंने अपनी कार्यकारिणी को कहा था कि मतगणना एजेंटों की ट्रेनिंग के लिए कार्यक्रम बनाएं। कल वे इंदौर आ जाएंगे। इसी को लेकर कल ही ट्रेनिंग प्रोग्राम रखा गया है। इंदौर के सभी मतगणना एजेंटों को राजेंद्र नगर के पास वि_ल रुक्मणि गार्डन में ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग चुनाव विशेषज्ञ बाबूसिंह रघुवंशी देंगे, जो इंदौर की चुनाव समिति के अध्यक्ष भी थे। इस ट्रेनिंग में मतगणना एजेंटों के साथ-साथ उनके रिलीवरों की ट्रेनिंग भी होगी।


    रणदिवे ने बताया कि प्रदेश संगठन से मिले निर्देश के अनुसार एजेंटों की ट्रेनिंग होना है। पहले ही संगठन ने कहा है कि जो एजेंट मतगणना में जाएगा उसे एक दिन पहले ही यहां आना होगा और वह यहीं रुकेगा, ताकि सुबह डाक मतपत्रों की गिनती के समय वह मौजूद रहे और एक-एक वोट पर निगाह रखे। सभी एजेंटों को मतगणना की बारीकियां समझाई जाएंगी और एक-एक वोट का हिसाब कैसे रखना है, उस बारे में भी बताया जाएगा। इसके साथ ही ईवीएम की सील जांचने और उसे फिर से सीलबंद करवाने के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।

    Share:

    Bhopal disaster: 3 दिसंबर को भोपाल गैस त्रासदी की 39वीं बरसी, श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे मुख्यमंत्री

    Fri Dec 1 , 2023
    भोपाल (Bhopal)। भोपाल गैस त्रासदी (Bhopal gas tragedy) की 38वीं बरसी पर दिवंगतों की स्मृति में 3 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे भोपाल में बरकतउल्ला भवन (Central Library) में श्रृद्धांजलि एवं प्रार्थना सभा होगी। श्रद्धांजलि और प्रार्थना सभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे। सभा में विभिन्न धर्माचार्यों द्वारा पाठ के बाद मुख्यमंत्री चौहान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved