
नई दिल्ली। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में मिली करारी हार के बाद से कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। इस बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री एम वीरप्पा माइली (M Veerappa Miley) का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) कांग्रेस पार्टी के अंदर सुधार चाहती हैं लेकिन उनके आसपास के लोगों ने उन्हें तोड़ दिया है। वीरप्पा मोइली ने हार से उपजे पार्टी के जख्मों पर मरहम लगाने की कोशिश की है।
उन्होंने कहा कि भाजपा और दूसरे दल आते-जाते रहेंगे। केवल कांग्रेस ही एकमात्र पार्टी है जो हमेशा रहेगी। इसके साथ ही उन्होंने पार्टी नेताओं (party leaders) से वापस सत्ता में आने के लिए अपने एटीट्यूड में बदलाव करने को भी कहा। मोइली ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस नेताओं को जिंदगी, समाज और हर चीज के प्रति अपने एटीट्यूड (Attitude) में बदलाव लाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा रहने वाली पार्टी है। हमें दलितों के लिए काम करना है और उम्मीद नहीं खोनी है। वीरप्पा मोइली का यह बयान गुलाम नबी आजाद के घर G-23 नेताओं की मीटिंग के बाद आया है। ऐसे में उन्होंने कहा कि G-23 गुट पार्टी के सीनियर नेताओं को निशाना बना रहा है और कांग्रेस को कमजोर कर रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा रहने वाली पार्टी नहीं है। मोदी के बाद इसका टिक पाना मुश्किल होगा।











