डेस्क: महाराष्ट्र (Maharashtra) चुनाव में मिली करारी हार के बाद महा विकास अघाड़ी (Maha Vikas Aghadi) के नेता लगातार ईवीएम (EVM) पर सवाल खड़े कर रहे हैं. ताजा बयान उद्धव गुट के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) का है. राउत ने EVM को फ्रॉड (Fraud) बताया है. उन्होंने कहा कि, हम पिछले 10 साल से इस पर सवाल उठा रहे हैं. जब कांग्रेस (Congress) सत्ता में थी, तब बीजेपी (BJP) ने ईवीएम पर सवाल उठाए थे.
उद्धव गुट के इस नेता ने कहा कि इस देश में ईवीएम एक धोखा है और अगर ईवीएम नहीं होगी तो बीजेपी को पूरे देश में 25 सीटें भी नहीं मिलेंगी. उन्होंने आगे कहा कि जिस से महाराष्ट्र और हरियाणा के नतीजे आए हैं, हम उसे स्वीकार नहीं करते हैं, बैलट पेपर पर चुनाव कीजिए और उसके जो नतीजे आएंगे हम उसे मानेंगे. जिस संसद में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने से नेता प्रतिपक्ष का माइक बंद कर दिया जाता है, वहां हमें क्या न्याय मिलेगा. सुप्रीम कोर्ट हमें न्याय नहीं दे रहा है तो संसद हमें क्या न्याय देगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved