रीगल चौराहे पर पुतला जलाकर दी चेतावनी
इंदौर। कांग्रेस (congress) नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) अपनी किताब (Book) में आईएसआई और बोकोहरम जैसे संगठन की तुलना हिन्दुत्व (Hindutva) से किए जाने को लेकर भाजपाइयों के निशाने पर आ गए। भोपाल (Bhopal) में गृहमंत्री ने किताब को प्रतिबंधित करने के मामले में कानूनी राय लेने को कहा तो इंदौर में भाजपाइयों ने खुर्शीद का पुतला जलाकर उन्हें प्रदेश में नहीं घुसने की चेतावनी दी।
कल शाम रीगल तिराहे (Regal Tirahe) पर भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ (BJP Cultural Cell) द्वारा खुर्शीद का पुतला जलाया गया और उन्हें हिन्दू धर्म का विरोधी बताया। प्रदेश के संयोजक प्रदीप नायर (Pradeep Nair) के साथ युवा भाजपाइयों ने पुतले पर भड़ास निकाली और उसे जलाने के पहले जूते मारे। भाजपाइयों का आरोप था कि कांग्रेस (congress) की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के इशारे पर उन्होंने अपनी किताब में हिन्दू धर्म और हिन्दुओं का घोर अपमान किया है। उन्होंने कहा कि करोड़ों वर्ष पुराने हिन्दू धर्म को अपमानित करने का अधिकार खुर्शीद को किसने दिया? भाजपाइयों ने चेतावनी दी कि जब तक सलमान खुर्शीद माफी नहीं मांगते, उन्हें प्रदेश में घुसने नहीं दिया जाएगा। पुतला दहन में विजय बौरासी, हर्ष मिश्रा, मन्नी भाटिया, राहुल ठाकरे, भारत पुरोहित सहित बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता मौजूद थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved