img-fluid

दलित महापुरुषों की वंदना से भाजपा साधेगी समाज

February 03, 2023

  • संत रविदास जयंती से विकास यात्राओं की होगी शुरुआत

सीहोर, कपिल सूर्यवंशी। यह चुनावी वर्ष है, हरेक दल आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीित बना रहे हैं और आगामी कार्यक्रम जातिय समीकरणों को ध्यान में रखकर ही तैयार किये जा रहे हैं। इन दिनों सत्तारूढ़ भाजपा ने अपने सभी संगठनों को सक्रिय कर रखा है। प्रशिक्षण और बैठकें लगातार जारी हैं। अब फरवरी माह से भाजपा विकास यात्राओं के माध्यम से घर घर पहुंचने की योजना बना चुकी है। इन विकास यात्राओं की शुरूआत संत रविदास जयंती से की जाएगी। इसकी तैयारियों को लेकर भाजपा कोर कमेटी की एक बैठक भी आयोजित की जा चुकी है। इसमें जिले के प्रभारी मंत्री प्रभुराम चौधरी शामिल रहे। जिले में दलितों की अच्छी खासी आबादी है। दलित वोट बैंक को हरेक राजनीति दल अपने पाले में करना चाह रहा है। संत रविदास के अनुयायियों का एक बड़ा वर्ग है, जिनके द्वारा संत रविदास की जयंती के अवसर पर जिलेभर में कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। अब भाजपा भी संत रविदास की जयंती को भव्य रूप में मनाने जा रही है। इसी तारत य में पांच फरवरी से भाजपा विकास यात्रा की शुरूआत करेगी। जिले की चारों विधानसभा में ये विकास यात्रायें निकाली जाएगी। भाजपा की बैठक में यह भी निर्णय हुआ है कि डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती भी भव्य रूप में मनाई जाएगी।


मन टटोलने का प्रयास
कुछ वर्षों से भाजपा से दलितों की दूरियां लगातार बढ़ती ही जा रही है, वहीं कांग्रेस लगातार हमलावर है कांग्रेस के नेता आरोप लगाते रहते हैं कि आरक्षण और कई अन्य मुददों पर भाजपा दलितों के साथ खड़ी नहीं होती है। दूसरी ओर भाजपा के पास जिले में कोई ऐसा चेहरा नहीं जो दलित वोटों को साध सके। भाजपा से दलितों की बढ़ती दूरियों को कम करने और उनका मन टटोलने के लिए भाजपा ने उनके बीच जाने का मन बना लिया है। यह नुस्खा उनके लिए कितना कारगर साबित होगा यह तो आगामी वक्त ही बताएगा।

बताएंगे विकास और योजनाएं
भाजपा संगठन तो संत रविदास जयंती भव्य रूप में मनाने की तैयारी कर रहा है, वहीं जिला प्रशासन को निर्देश मिले हैं कि मु यालय सहित विकासखंड और पंचायत स्तर पर भी संत रविदास जयंती मनाई जाए और इन कार्यक्रमों में दलित समाज प्रबुद्धजन और उद्यमी और यातनाम व्यक्तियों को शामिल करना है। वहीं भाजपा द्वारा निकाली जाने वाली विकास यात्राओं में जहां नए विकास कार्योँ का भूमिपूजन किया जाएगा, इसके साथ ही दलित समाज के लिए सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं की जानकारियों से अवगत कराया जाएगा। इससे उनके हित में चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल सकें।

Share:

नगर में बड़ी संख्या में चल रहा है अवैध ईट भट्टों का कारोबार

Fri Feb 3 , 2023
सिरोंज। इन दिनों नगर के आसपास के इलाको में ईट भट्टो का करोबार जोरो पर है और इन ईट भट्टों की जानकारी होने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हो रही है । इसके साथ ही इन ईट भट्टों पर बाल श्रम भी बेझिजक कराया जा रहा है । बता दे कि इन दिनों अवैध […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved