भोपाल। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को घेरने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने खास प्लान बनाया है। दरअसल मध्य प्रदेश में 15 महीने रही कांग्रेस सरकार में हुए फैसलों को लेकर भाजपा आरटीआई लगाएगी और सरकारी योजनाओं में हुई कथित अनियमितता और भ्रष्टाचार का खुलासा करेगी। भाजपा की बैठक में यह निर्णय लिया गया। भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने बताया कि नवंबर 2018 से मार्च 2020 तक 15 महीने रही कमलनाथ सरकार में अनेकों घोटाले हुए हैं। जिनका खुलासा करने के लिए भाजपा राइट टू इंफॉर्मेशन (सूचना का अधिकार) कानून की मदद लेगी। आरटीआई लगाकर घोटालों का खुलासा किया जाएगा। आज की बैठक में यह फैसला लिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved