इंदौर। प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर जीत का जश्न मनाने के लिए भाजपा विधानसभा स्तर पर कार्यकर्ताओं और आम लोगों का सम्मेलन करेगी। प्रदेश संगठन ने पूरे प्रदेश में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कहा है। इंदौर की सभी 8 विधानसभा में ये सम्मेलन होंगे, लेकिन अभी तारीख तय नहीं की गई है। कांग्रेस में हार के कारणों की समीक्षा में एक-दूसरे पर आरोप लगाकर जहां प्रदेश नेतृत्व को ही घेरा जा रहा है, वहीं भाजपा ने अब जश्न की तैयारी कर ली है। ये जश्न विधानसभा स्तर पर मनाए जाएंगे। इसे मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम नाम दिया गया है।
इंदौर में रवि रावलिया को ही इस कार्यक्रम का संयोजक बनाया गया है, जो लोकसभा चुनाव संयोजक भी थे। भाजपा को जीते हुए प्रत्याशीयों को ये कार्यक्रम आयोजित करना है। इस तरह सभी 29 लोकसभा सीटों पर वरिष्ठ नेताओं को कार्यक्रम आयोजित करने की जवाबदारी दी है। एक विधानसभा क्षेत्र में कम से कम 2 हजार लोगों का सम्मेलन होगा। वहीं सम्मेलन में मोदी सरकार की उपलब्धियों, विकास की योजनाओं और संकल्प पत्र के साथ-साथ विकसित भारत की भी चर्चा करना है। इसके अंतर्गत 14 जुलाई के पहले ये कार्यक्रम होना है। इसे सम्मेलन का रूप दिया जाएगा। प्रदेश संगठन ने सभी संयोजकों से कहा है कि वे अपने यहां के प्रत्याशी से संपर्क करके इसकी कार्ययोजना बनाएं। सम्मेलन के दौरान लोगों का आभार प्रकट किया जाएं, कि उन्होंने लगातार तीसरी बार केन्द्र में मोदी सरकार को चुना है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved