कोलकाता। मुकुल राय की टीएमसी में वापसी के बाद पश्चिम बंगाल में भाजपा को और बड़े झटके लग सकते हैं। भाजपा के कई बड़े नेता टीएमसी में शामिल हो सकते हैं। इनमें सांसद शांतनु ठाकुर, विधायक विश्वजीत दास, अशोक कीर्तनिया और सुब्रत ठाकुर टीएमसी के सम्पर्क में हैं। कल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष द्वारा बुलाई गई बैठक में सांसद और तीन विधायक शामिल नहीं हुए थे। इसके अलावा कई अन्य भाजपा नेता भी टीएमसी के संपर्क में हैं।
रुठे पायलट को आज मनाएंगी प्रियंका, 2022 के विधानसभा चुनाव में हो सकते हैं सीएम पद के दावेदार
राजस्थान में सियासी घमासान के बीच नाराज सचिन पायलट दिल्ली पहुंच गए हैं। वे आज पार्टी महासचिव प्रियंका वाड्रा से मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि पायलट की नाराजगी को दूर करने के लिए उन्हें 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में सीएम पद का दावेदार बनाया जा सकता है। इसके अलावा पार्टी पायलट समर्थकों का राजनीतिक कद भी बढ़ा सकती है।
लालू-मांझी की मुलाकात से बढ़ा नीतीश सरकार का संकट
पटना। बिहार में लालूप्रसाद यादव और जतिन मांझी की मुलाकात से नीतीश कुमार सरकार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बिहार में भाजपा गठबंधन की 125 सीटें हैं, जबकि महागठबंधन के पास 110 सीटें हैं। मांझी की पार्टी एचयूएन व एक अन्य दल जिसके 4 विधायक नीतीश सरकार में शामिल हैं, अगर पाला बदलते हैं तो नीतीश सरकार अल्पमत में आ जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved