img-fluid

भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सभी पांच राज्यों में भारी बहुमत से सरकार बनाएगी : जेपी नड्डा

October 09, 2023


नई दिल्ली । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President of BJP) जेपी नड्डा (JP Nadda) ने दावा किया है कि (Claimed that) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में (Under the Leadership of) भाजपा (BJP) भारी बहुमत से (With Huge Majority) सभी पांच राज्यों में (In All Five States) सरकार बनाएगी (Will Form Government) । देश के पांच राज्यों – मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव आयोग द्वारा विधान सभा चुनाव की तारीखों के ऐलान का स्वागत करते हुए नड्डा ने यह दावा किया।


चुनाव आयोग द्वारा विधान सभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद नड्डा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनावों की घोषणा का स्वागत करता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा भारी बहुमत से सभी राज्यों में सरकार बनाएगी और आगामी 5 वर्षों के लिए जन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कटिबद्ध भाव से काम करेगी।”

आपको बता दें कि सोमवार को चुनाव आयोग ने देश के पांच राज्यों – मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधान सभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। पांचों राज्यों के चुनावी नतीजे एक ही दिन 3 दिसंबर को आएंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दिल्ली में चुनाव की तारीखों को लेकर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि मिजोरम में राज्य के विधान सभा चुनाव के लिए 7 नवंबर, मध्य प्रदेश में विधान सभा के चुनाव के लिए 17 नवंबर, राजस्थान में विधान सभा चुनाव के लिए 23 नवंबर और तेलंगाना में विधान सभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा, वहीं छत्तीसगढ़ में विधान सभा चुनाव के लिए दो चरणों में 7 नवंबर को 20 सीटों पर और 17 नवंबर को बाकी बची 70 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। पांचों राज्यों में एक ही दिन, 3 दिसंबर को मतगणना होगी।

Share:

आगामी विधानसभा चुनावों, ओबीसी मुद्दे, जाति-आधारित जनगणना और 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई सीडब्ल्यूसी की बैठक में

Mon Oct 9 , 2023
नई दिल्ली । कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की सोमवार को हुई बैठक में (In the Meeting) आगामी विधानसभा चुनाव (Upcoming Assembly Elections), ओबीसी मुद्दे (OBC Issue), जाति आधारित जनगणना (Caste-based Census) और 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों (Preparations for 2024 Lok Sabha Elections ) पर चर्चा की गई (Were Discussed) । पार्टी मुख्यालय में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved