• img-fluid

    बड़े चेहरों को लोकसभा चुनाव लड़ाएगी भाजपा, जानिए किसे कहा से मिलेगा टिकट!

  • February 15, 2024

    नई दिल्ली: पीएम मोदी (PM Modi) के अबकी बार 400 पार के नारे को हकीकत में बदलने के लिए बीजेपी ने मजबूत रणनीति बनाई (BJP made a strong strategy) है. इसके लिए बीजेपी ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में अपने सभी बड़े चेहरों को मैदान में उतारने का फैसला किया है. पार्टी ने तय किया है कि जो सांसद दो बार से ज्यादा राज्यसभा सांसद (Rajya Sabha MP) हैं, उनको तीसरी बार रिपीट नहीं किया जाएगा. यदि ऐसे नेता संसद में आना चाहते हैं तो उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ना होगा. मोदी सरकार के कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्री (Cabinet ministers of Modi government) भी जो राज्यसभा में 2-टर्म रह चुके हैं और जिनका कार्यकाल या तो समाप्त हो रहा है या समाप्त होने वाला है, उनको भी चुनाव लड़ने को कहा गया है.

    इसके लिए इन राज्यसभा सांसदों से पार्टी ने पूछा है कि वो लोकसभा चुनाव कहां से लड़ना चाहते हैं और इन सांसदों को कम से कम तीन लोकसभा सीटों के नाम बताने को कहा गया है. जहां से वे चुनाव लड़कर जीत सकते हैं. ऐसे में राज्यसभा से आने वाले कैबिनेट मंत्रियों समेत पार्टी के अन्य राज्यसभा सांसदों ने अपने संभावित लोकसभा सीट की सूची पार्टी आलाकमान को भेज दी है. लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों के लिए नाम तय करते वक्त पार्टी इन राज्यसभा सांसदों की पसंद की लोकसभा सीट पर भी विचार करेगी.


    राज्यसभा से केंद्रीय मंत्री
    धर्मेंद्र प्रधान : पार्टी को लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए ओडिशा की संबलपुर लोकसभा सीट प्राथमिक पसंद के तौर पर विकल्प के तौर पर दी है. वह पिछले एक साल से इस लोकसभा क्षेत्र में बहुत एक्टिव हैं. इसके अलावा ढेंकानाल लोकसभा सीट भी विकल्प के तौर पर पार्टी को बताई है.
    भूपेंद्र यादव : पार्टी को हरियाणा की भिवानी-महेंद्रगढ लोकसभा सीट चुनाव लड़ने के लिए प्राथमिकता में बताई है. इसके अलावा राजस्थान की जयपुर ग्रामीण और अलवर सीट भी इनकी सूची में है. राजस्थान की ये दोनों लोकसभा सीटें राज्यवर्धन सिंह राठौर और बाबा बालकनाथ के विधायक बन जाने के चलते रिक्त हैं.
    मनसुख मांडविया : वह गुजरात की भावनगर सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं. इसके अलावा सूरत सीट भी चुनाव लड़ने के लिए मुफीद है. पर लोकसभा सीट का फैसला इन्होने पार्टी पर छोड़ा है.
    ज्योतिरादित्य सिंधिया : सिंधिया ने चुनाव लड़ने के लिए पहला विकल्प के तौर पर गुना लोकसभा सीट को दिया है और दूसरी सीट के तौर पर ग्वालियर लोकसभा सीट को चुना है.
    सर्बानंद सोनोवाल: असम की लखीमपुर और डिब्रूगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा पार्टी को बताई है. दोनों ही सीट से पहले वो सांसद रह चुके हैं.
    राजीव चंद्रशेखर : बैंगलोर सेंट्रल लोकसभा सीट पार्टी को पसंद के तौर पर सूचित किया है. पार्टी का एक तबका उनको शशि थरूर के खिलाफ तिरूवनंतपुरम से चुनाव में उतारना चाहता है, पर चंद्रशेखर के करीबियों का कहना है कि समय कम है अगर 6 महीने पहले पार्टी कहती तो थरूर को आराम से हराया जा सकता था.
    वी मुरलीधरन: मुरलीधरन ने पार्टी को केरल की अटिंगल लोकसभा सीट को चुनाव लड़ने के लिए विकल्प के तौर पर बताया है.
    परषोत्तम रूपाला : गुजरात की अमरेली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं.
    पीयूष गोयल : मुंबई की किसी सीट से लड़ना चाहते हैं पर फैसला पार्टी पर छोड़ा है.
    एल मुरूगन : मुरुगन को बीजेपी ने फिर से राज्यसभा भेजने का फैसला किया है, मध्यप्रदेश से वो राज्यसभा के लिए बीजेपी के उम्मीदवार हैं. हालांकि इन्होने तमिलनाडु की नीलगिरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा पार्टी को जताई है, जहां से डीएमके के ए राजा सांसद हैं. जानकारी के मुताबिक पार्टी इन्हें नीलगिरी सीट से चुनाव मैदान में उतार सकती है.
    अश्विनी वैष्णव: पार्टी ने इनको ओडिशा से फिर से राज्यसभा के लिए रिपीट किया है, हालांकि इन्होने राज्यसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी को राजस्थान जयपुर (शहरी) सीट को विकल्प के तौर पर दिया था.

    राज्यसभा सदस्य
    बिप्लब देव: इन्होने त्रिपुरा पश्चिम लोकसभा सीट बतौर अपनी पसंद चुनाव लड़ने के लिए पार्टी को दी है. लेकिन इस सीट से अभी प्रतिमा भौमिक सांसद हैं जो कि केंद्र सरकार में मंत्री है और विप्लब के गुट की ही है. साथ ही बिप्लब देब हरियाणा के प्रभारी भी हैं जिनके कंधे पर राज्य की 10 लोकसभा सीट जितानें की जिम्मेदारी भी है. ऐसे में विप्लब को टिकट मिलना मुश्किल है.
    सरोज पांडेय: इन्होने छत्तीसगढ़ की रायपुर, बिलासपुर और कोरबा सीटें पार्टी को चुनाव लड़ने के लिए बताई है.
    अरूण सिंह : बतौर पहली प्राथमिकता चुनाव लड़ने के लिए गाजियाबाद सीट बताई है, जहां से वीके सिंह दूसरी बार के सांसद है
    राकेश सिन्हा : ने पहली प्राथमिकता बेगुसराय सीट की दी है जहां से फिलहाल केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सांसद हैं.
    अनिल जैन : यूपी की फिरोजाबाद या दिल्ली की चांदनी चौक सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं, पर फैसला पार्टी पर छोड़ा है.
    सुरेंद्र नागर : यूपी की गौतम बुद्धनगर सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है जहां से वो पहले सांसद रह चुके हैं. इस सीट से डा. महेश शर्मा सांसद हैं.
    नीरज शेखर: बलिया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा पार्टी को बताई है जहां से वो पहले भी सांसद रह चुके हैं.
    विवेक ठाकुर: बिहार की नवादा लोकसभा सीट पहली पसंद के तौर पर लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी को बताई है.
    अगर बीजेपी मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को केंद्र की राजनीति में लाती है तो वो मध्यप्रदेश की विदिशा सीट से उन्हें चुनाव लड़ाया जा सकता है.

    Share:

    सर्वोच्च न्यायालय का चुनावी बॉन्ड पर ऐतिहासिक निर्णय : पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई क़ुरैशी

    Thu Feb 15 , 2024
    नई दिल्ली । भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त (Former Chief Election Commissioner of India) एसवाई क़ुरैशी (SY Qureshi) ने कहा कि चुनावी बॉन्ड पर (On Electoral Bonds) सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय ऐतिहासिक है (Supreme Court’s Historic Decision) । सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड को असंवैधानिक मानते हुए इस योजना को रद्द कर दिया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved