भोपाल। 2018 की हार से सबक लेते हुए भाजपा मिशन 2023 के लिए हर स्तर पर रणनीति बनाकर काम कर रही है। पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों से लेकर कार्यकर्ता मिशन फतह की तैयारी में जुटे हुए हैं। पार्टी ने इस बार 200 सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया है। इस लक्ष्य को पाने के लिए प्रदेश भाजपा प्रभारी मुरलीधर राव ने रणनीति बनाने के लिए कंटेंट एक्सपट्र्स की टीम बनाने की कवायद शुरू कर दी है। यह टीम चुनावी मैदाने में भाजपा की ब्रांडिंग और विपक्ष की खामियां गिनाने के लिए कंटेंट तैयार करेगी।
मिशन 2023 के लिए भाजपा ने सत्ता और संगठन स्तर पर तैयारियां तेज कर दी है। संगठन स्तर पर बैठकें आदि शुरू हो गई हैं तो सरकार की ओर से योजनाओं के क्रियान्वयन की मॉनीटरिंग बढ़ा दी गई है। वहीं प्रदेश भाजपा के प्रभारी मुरलीधर राव एक अलग कंटेंट एक्सपट्र्स की बड़ी टीम तैयार कर रहे हैं। इसको लेकर गतदिनों प्रदेशभर से चुनिंदा लोगों के साथ प्रारंभिक चर्चा भी की गई। यानि विधानसभा चुनाव के दौरान अब प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव की अपनी टीम भी काम करेगी। इसके लिए पहले चरण में अलग-अलग क्षेत्रों में विशेषज्ञता रखने वाले लोगों के साथ चर्चा हुई।
टीम का बनेगा वाट्सऐप ग्रुप
प्लान है कि टीम सदस्यों को बार-बार बैठकों के लिए नहीं बुलाया जाए, बल्कि वाट्सऐप ग्रुप रहेगा। इसके माध्यम से हर कंटेट उपलब्ध कराए जा सकेंगे। वर्चुअल चर्चा करने की बात कही गई। यह टीम मीडिया को भी फीडबैक देगी। राव ने संकेत दिए कि आने वाले विधानसभा चुनाव में बहुत सी जरूरतें पड़ेंगी, इसलिए पार्टी की ओर से एक कमांड सिस्टम विकसित किया जाना है। टीम के सदस्यों को प्रमुख तौर पर तीन प्रमुख बिंदुओं पर काम करना है। इनमें वर्टिकल, डेटाबेस और कम्युनिकेशन बनाए रखना है। जानकारी के अनुसार मुरलीधर राव ने टीम के लिए पहले चरण में प्रदेशभर के 233 लोगों की सूची बनाई गई है। इनमें करीब 70 लोगों को भोपाल बुलाया गया और प्लान की बारीकियां बताई गई। जिन व्यक्तियों को बुलाया गया उनमें ज्यादातर संगठन से जुड़े हुए लोग हैं।
सोशल मीडिया और आईटी सेक्टर होगा एक्टिव
विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों में जुटी भाजपा ने संगठन के सबसे छोटे और सबसे मजबूत माने जाने वाले कार्यकर्ताओं को चुनावी तैयारियों के लिए एक्सपर्ट बनाने का फैसला किया है। इन्हें शुरुआती दौर में सबसे अधिक एक्टिव सोशल मीडिया और आईटी सेक्टर में बनाया जाएगा। इसलिए संगठन ने तय किया है कि बूथ स्तर के कम से कम दो ऐसे कार्यकर्ता जो आईटी सेक्टर की जानकारी रखते हैं, उन्हें ट्रेंड किया जाए। ये कार्यकर्ता सीधे भाजपा के प्रदेश मुख्यालय से जुड़े रहेंगे। इन्हें संगठन की गतिविधियों को बूथ स्तर पर आईटी तकनीक से पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी और ट्रेनिंग के बाद ये बूथ के दूसरे कार्यकर्ताओं को अपने स्तर पर ट्रेंड करने का काम करेंगे। गौरतलब है कि भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश और प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव प्रदेश के आईटी और सोशल मीडिया को लेकर खासे चौकन्ने हैं। दोनों ही नेता अपनी बैठकों के दौरान पार्टी के सोशल मीडिया और आईटी सेल की बैठक लेना नहीं भूलते। इनकी कोशिश है कि बूथ स्तर पर संगठन को इतना ताकतवर बनाया जाए कि संगठन का निर्णय सीधे वोटर के घर तक पहुंचे। इसलिए अब इस लाइन पर भी वर्किंग तेज की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved