इंदौर। एक साल पहले भाजपा ने 51 प्रतिशत वोट बैंक बढ़ाने का लक्ष्य लिया था, वो लक्ष्य अब विधानसभा के साथ-साथ लोकसभा चुनाव में पूरा किया जाना है। इसके लिए केन्द्रीय संगठन द्वारा 11 ऐसे स्मार्ट वर्क यानी काम की सूची तैयार की गई है, जिससे संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ बूथ तक मजबूती लाई जाएगी।
चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में 11 स्मार्ट वर्क का ट्रायल भी हो जाएगा और इसमें संशोधन की आवश्यकता हुई तो पार्टी इसमें संशोधन भी कर सकती है, फिलहाल जितने नेताओं को चुनावी कैम्पेन की जवाबदारी दी है, उन्हें इन्हीं 11 कामों पर आगे काम करने का बोला है। इसमें सबसे बड़ी बात बूथ को मजबूत करना है।
पार्टी के सूत्रों के अनुसार जो काम दिए गए हैं, इनकी मॉनीटरिंग संगठन के बड़े नेता भी कर रहे हैं और दिल्ली तथ भोपाल से भी नजर रखी जा रही है। अभी तक पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के साथ संगठन के विभिन्न अभियानों के माध्यम से लोगों में जा रही थी, लेकिन अब सीधा फोकस मतदाताओं पर रखना है। विशेषकर उन मतदाताओं या हितग्राहियों को जिन्होंने सरकार की योजना का लाभ लिया है। पूरी कवायद 51 प्रतिशत वोट बैंक प्राप्त करने के लिए रहेगी। पिछली सभी बैठकों में इसी बात को बार-बार दोहराया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved