भोपाल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार शपथ ग्रहण पर (Prime Minister Narendra Modi’s Swearing in for the third time) मध्य प्रदेश में (In Madhya Pradesh) भाजपा जश्न मनाएगी (BJP will Celebrate) । मंडल स्तर पर रैलियां निकाली जाएंगी, आतिशबाजी होगी और मिठाइयां बांटी जाएंगी।
पंडित जवाहरलाल नेहरू के बाद देश में यह दूसरा मौका है जब कोई नेता लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहा है। इस मौके को भारतीय जनता पार्टी ने उत्सव के तौर पर मनाने का फैसला किया है। पीएम मोदी के तीसरी बार पद की शपथ लेने के बाद पूरे प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ता भव्य कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों और मंडल अध्यक्षों से संवाद किया और प्रदेश भर में होने वाले आयोजनों के बारे में बात की। इस बार के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने राज्य की सभी 29 सीटों पर जीत दर्ज कर इतिहास रचा है। यह पहला मौका है जब भाजपा को राज्य में इतनी बड़ी सफलता मिली है। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी को 27 सीटों पर जीत मिली थी और वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में यह संख्या बढ़कर 28 हो गई थी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि मोदी सरकार की बीते 10 वर्षों की उपलब्धियों, गरीब कल्याण और जनकल्याणकारी योजनाओं और गारंटियों पर विश्वास करके भाजपा को वोट देने वाले जनता जर्नादन को भी मिठाई बांटकर उनका आभार करें। शर्मा ने कहा कि देश के लिए आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला है, क्योंकि आजादी के बाद पहली बार कोई गैर-कांग्रेसी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश की जनता ने “कांग्रेस और इंडी गठबंधन को पूरी तरह से नकार दिया है” और नरेन्द्र मोदी पर विश्वास प्रकट किया है। शपथ ग्रहण समारोह के साथ देश में एक नया इतिहास बनने जा रहा है तो उत्सव भी ऐतिहासिक होना चाहिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved