img-fluid

BJP ऐसे मनाएगी PM मोदी का बर्थडे, रिकॉर्ड टीकाकरण से लेकर ब्लड डोनेशन कैंप तक की है तैयारी

September 17, 2021

नई दिल्‍ली । आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का बर्थडे (Birthday) है। भाजपा (BJP) शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 71वां जन्मदिन भव्य तरीके से मनाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए भाजपा ने 20 दिन के एक राष्ट्रव्यापी अभियान (nationwide campaign) की योजना बनाई है। इसे सेवा और समर्पण अभियान का नाम दिया गया है। ये अभियान 7 अक्तूबर को खत्म होगा। प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर शुक्रवार को टीकाकरण का रिकॉर्ड बनाने की भी तैयारी है। इस दौरान रिकॉर्ड 1.5 करोड़ लोगों को टीका (Vaccination) लगाने की तैयारी है। साथ ही पार्टी इस दौरान प्रधानमंत्री के सार्वजनिक कार्यालय में दो दशक पूरा करने का भी जश्न मनाएगी। मोदी 13 वर्षों तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे और पिछले सात साल से प्रधानमंत्री हैं। इतना ही नहीं, कई जगहों पर ब्लड डोनेशन कैंप भी लगेंगे।

चार सदस्यीय समिति बनाई
सेवा और समर्पण अभियान के लिए भाजपा ने एक चार सदस्यीय समिति बनाई है। ताकि अभियान के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा सकें। इस समिति का नेतृत्व कैलाश विजयवर्गीय कर रहे हैं। इस अभियान के तहत जिला स्तर पर भाजपा रक्तदान शिविर और मोदी के जीवन पर प्रदर्शनी जैसे कई कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी कर रही है। पार्टी आलाकमान ने इस विशेष अवसर को चिह्नित करने के लिए कैडर को एक ही दिन में 1.5 करोड़ टीके देने, स्वास्थ्य और रक्तदान शिविर आयोजित करने, गरीबों को राशन वितरित करने और प्राप्त उपहारों और स्मृति चिन्हों की ई-नीलामी करने का निर्देश दिया है। प्रधानमंत्री मोदी के राजनीतिक सफर के 20 साल पूरे होने पर शुक्रवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी एक फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।


देशवासी टीका लगवाकर मोदी को जन्मदिन का उपहार दें : मांडाविया
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडाविया ने गुरुवार को देशवासियों से अपील की कि वे अपने परिजन एवं प्रियजन को टीका लगवाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन का उपहार दें। मांडविया ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबके लिए नि:शुल्क टीका मुहैया कराकर देश को सौगात दी है। उन्होंने कहा कि हम सबके प्रिय प्रधानमंत्री जी का शुक्रवार को जन्मदिन है, आइए वैक्सीन सेवा कर उन अपनों, परिजनों और समाज के सभी तबकों को टीका लगवाने में मदद करें, जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है और यह प्रधानमंत्री के लिए जन्मदिन का उपहार होगा।

15 मोबाइल चिकित्सा इकाइयों को रवाना किया
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर 15 मोबाइल चिकित्सा इकाइयों को हिमाचल प्रदेश भेजा ताकि राज्य के लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सके। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने दिल्ली में अनुराग ठाकुर के सरकारी आवास पर मोबाइल चिकित्सा इकाइयों को हरी झंडी दिखाई। ठाकुर ने इस मौके पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा,‘जब देश कल मोदी जी का जन्मदिन मनाएगा, तो ये 15 मोबाइल चिकित्सा इकाइयां हिमाचल प्रदेश में लोगों की सेवा करने के लिए मौजूद होंगी… हम सभी ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सेवा और समर्पण के रूप में मनाने का निर्णय लिया है और इसी भावना के साथ आज 15 और मोबाइल चिकित्सा इकाइयां हिमाचल प्रदेश भेजी जा रही हैं।’

गुजरात में दिव्यांगों के लिए ‘मोबाइल वैन’ सेवा शुरू
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71वें जन्मदिन के मौके पर ‘जयपुर फुट यूएसए’ ने गुजरात के दिव्यांगों के लिए मुफ्त कृत्रिम अंग (प्रोसथेटिक फीटमेंट) प्रदान करने के लिए एक ऑनलाइन कार्यक्रम में ‘एक मोबाइल वैन’ सेवा की शुरुआत को मंजूरी दी। प्रख्यात भारतीय योग गुरु एवं स्वामी विवेकानंद योग अनुसंधान संस्थान के कुलपति डॉ. एचआर नागेंद्र और भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के मुख्य संरक्षक एवं बीएमवीएसएस के संस्थापक पदम भूषण डीआर मेहता वीर ने ऑनलाइन एक कार्यक्रम में ‘मोबाइल वैन’ सेवा की शुरुआत को हरी झंडी दिखाई।

मोदी की तस्वीर वाले 14 करोड़ राशन बैग बांटे जाएंगे
प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर वाले 14 करोड़ राशन बैग बांटे जाएंगे। प्रधानंत्री करीब कल्याण योजना के तहत 5 किलो राशन वाले बैग लोगों को दिए जाएंगे। अब तक भाजपा शासित प्रदेशों में कुल 2.16 करोड़ बैग बांटे जा चुके हैं। देश भर के भाजपा के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता प्रधानमंत्री को दो करोड़ पोस्टकार्ड भेजेंगे और उन्हें आश्वस्त करेंगे कि वह समाज सेवा के लिए खुद को समर्पित करेंगे।

71 हजार दीपों से सजेगा भारत माता मंदिर
प्रधानमंत्री के 71वें जन्मदिन पर 17 सितंबर से 21 दिन तक वाराणसी में 71 आयोजन होंगे। इसमें भारत माता मंदिर पर 71 हजार दीपक जलाने, गंगा में 71 मीटर की चुनरी चढ़ाने और सभी विधानसभाओं में 71-71 किलो लड्डू वितरित करने की योजना है। सितंबर को सुबह 10 बजे अस्सी घाट पर मां गंगा को 71 मीटर लंबी चुनरी चढ़ाने के कार्यक्रम होगा। जिला एवं महानगर में हर घर एक दीप जलाने और 71 प्रमुख मंदिरों में आरती एवं दीपोत्सव का कार्यक्रम भी होगा।

यूपी : 71 किसानों और 71 जवानों को सम्मान
– यूपी में पार्टी कार्यकर्ता गांव-गांव और घर-घर तक पहुंचकर लोगों से संपर्क करेंगे।
– किसान मोर्चा 17 सितंबर को किसान सम्मान दिवस का आयोजन करेगा।
– 71 किसानों और 71 जवानों को सम्मानित किया जाएगा इसमें।
– 71 महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा कोविड संक्रमण के दौरान सेवा कार्य में लगी।
– इस दौरान स्वच्छता, वृक्षारोपण, नदियों-तालाबों की सफाई की जाएगी।

बिहार :
– सभी जिलों में रक्तदान, स्वास्थ्य शिविर, आंख की जांच और ऑपरेशन के लिए शिविर लगाने का भी काम करेंगे।
– टीके के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया जाएगा और शाम में मंदिर-मठ-तलाब-पोखर में द्वीप प्रज्वलन होगा।
– सभी जिला मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व से जुड़ी प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।।

कर्नाटक :
– प्रदेश के हर बूथ से कम से कम 10 पोस्ट कार्ड प्रधानमंत्री के पास भेजे जाएंगे।
– शुक्रवार को कम से कम एक हजार लोगों का मुफ्त हेल्थ चेकअप कराया जाएगा।
– झुग्गी झोपड़ियों में हेल्थ कैम्प लगेगा और अस्पतालों और अनाथालयों में फलों बांटेंगे।

असम :
-किसान मोर्चा की तरफ से हर जिले में किसान जवान सम्मान दिवस मनाया जाएगा।
-मोदी की दीर्घायु के लिए प्रत्येक जिले के मंदिरों में दीपक जलाकर पूजा-अर्चना करेंगे।

हरियाणा :
-20 दिन अलग-अलग गोष्ठी आयोजित करके, सामाजिक कार्यक्रम के रूप में मनाएगी।
-जनता को फ्री वैक्सीन और फ्री फूड ग्रेन के लिए थैंक यू मोदी के होर्डिंग्स भी लगाए जायेंगे।

मध्यप्रदेश :
-इस मौके पर राज्य में पार्टी ने हर बूथ पर 111 लोगों को वैक्सीन देने का फैसला किया है।
-16 और 17 सितंबर को सभी जिला कार्यालयों में प्रधानमंत्री पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन।

Share:

सुबह के समय किसी अंग में खुजली होने का होता है खास मतलब, जानें पूरी बात

Fri Sep 17 , 2021
नई दिल्ली। वैसे तो विभिन्न अंगों में खुजली (Itching) होने के ज्योतिष शास्त्र (Astrology) और समुद्र शास्त्र (Samudra Shastra) में मतलब बताए गए हैं लेकिन सुबह के समय यदि किसी अंग में खुजली हो तो वह बेहद खास होती है. यह कई तरह के शुभ-अशुभ संकेत देती है और इनका फल जल्दी मिलता है. आमतौर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved