img-fluid

‘BJP ऐसा ही अध्यादेश लाएगी…’, CM केजरीवाल ने केंद्र पर बोला हमला, दूसरे राज्यों को किया सचेत

June 11, 2023

नई दिल्‍ली: दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने रामलीला मैदान में आम आदमी पार्टी (AAP) की मेगा रैली में केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्‍होंने सभी विपक्षी दलों से दिल्ली में सेवाओं पर नियंत्रण संबंधी केंद्र के अध्यादेश का विरोध करने की अपील की. इस रैली में सीएम केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ ही दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज, आतिशी और संजय सिंह सहित पार्टी के बड़े नेता मौजूद रहे. इस दौरान पूर्व कांग्रेस नेता और निर्दलीय राज्‍यसभा सांसद कपिल सिब्‍बल भी AAP के मंच पर दिखे.

अरविंद केजरीवाल ने इसी रामलीला मैदान से 2012 में राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी. वहीं रविवार की मेगा रैली में सीएम केजरीवाल ने केंद्र के अध्यादेश को “तानाशाही” करार देते हुए कहा कि अब वह रामलीला मैदान पर वापस आ गए हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘बारह साल पहले, हम यहां भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आए थे. यह एक पवित्र चरण है. आज, हम फिर से यहां वापस आए हैं… यह तानाशाही को खत्म करने, लोकतंत्र को वापस लाने के लिए एक आंदोलन है. हमें केंद्र के अध्यादेश का विरोध करना है और 11 मई को सुप्रीम कोर्ट ने जा आदेश दिया था; उसका पालन करना है.

नया अध्यादेश कहता है कि दिल्ली में तानाशाही होगी
केजरीवाल ने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि लोकतंत्र, साथ ही लोगों की इच्छा, सर्वोच्च है. चुनी हुई सरकार को, चाहे वह किसी भी दल की हो, काम करने का अधिकार होना चाहिए. मैं पूछना चाहता हूं कि क्या सुप्रीम कोर्ट गलत था? अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये नया अध्यादेश कहता है कि दिल्ली में तानाशाही होगी. यह कहता है कि लोग सर्वोच्च नहीं हैं, उपराज्यपाल (एलजी) हैं … लोग जिसे चाहें वोट दे सकते हैं, लेकिन केंद्र ही दिल्ली को चलाएगा. यह दावा करते हुए कि दिल्ली ‘अध्‍यादेश पर हमला करने वाला पहला शहर’ है.


देश के बाकी हिस्सों के लिए भी इसी तरह का अध्यादेश लाने की योजना
केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी, देश के बाकी हिस्सों के लिए भी इसी तरह का अध्यादेश लाने की योजना बना रही है. उन्होंने कहा, ‘दिल्ली जैसा अध्यादेश, जो तानाशाही की घोषणा जैसा है, महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश में लाया जाएगा.’ उन्होंने आगे कहा कि ‘जाओ और आकलन करो कि मैंने आठ साल में ज्यादा काम किया या पीएम मोदी ने बीते 21 सालों में. मैंने स्कूल और अस्पताल बनवाएं, लोगों को मुफ्त इलाज दिया, उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा दी और मुफ्त बिजली दी. हालांकि, मोदी जी ने कहा कि मैं मुफ्त रेवड़ी बांट रहा हूं.

हमारे पास 100 सिसोदिया और 100 जैन हैं
आप नेताओं मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी पर केजरीवाल ने कहा कि उन्हें राष्ट्रीय राजधानी में काम रोकने के लिए गिरफ्तार किया गया लेकिन हमारे पास 100 सिसोदिया और 100 जैन हैं. वे अच्छा काम जारी रखेंगे. जबकि पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को फरवरी में 2021-22 के लिए रद्द की गई शराब नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, सत्येंद्र जैन को पिछले साल मई में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था.

हमें एकजुट होकर लड़ने की जरूरत- कपिल सिब्‍बल
राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने राष्ट्रीय राजधानी में सेवाओं के नियंत्रण पर केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ रविवार को आप की “महा रैली” में भी भाग लिया. इस अवसर पर सिब्बल ने कहा, ‘आने वाले दिनों में मेरा उद्देश्य विभिन्न स्थानों पर जाना होगा. और लोगों को बताएं कि समय आ गया है, हमें एकजुट होकर लड़ने की जरूरत है.’

Share:

लॉरेंस बिश्नोई को दिल्ली से दूर रखना चाहती है पुलिस, कोर्ट से कहा- बठिंडा जेल भेज दें

Sun Jun 11 , 2023
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की मांग पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और संपत नेहरा की पुलिस हिरासत 14 जून तक बढ़ा दी गई है. उस पर जेल में रहकर क्राइम सिंडीकेट चलाने का आरोप लगता रहा है. लॉरेंस बिश्नोई को रविवार को साकेत कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट ने पुलिस की मांग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved